रूस ने यूक्रेन को 800 ड्रोन से निशाना बनाया, युद्ध शुरू होने के बाद से सबसे बड़ा हमला

vikasparakh
0 0
Read Time:5 Minute, 35 Second

कीव. रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर शनिवार को बड़ी संख्या में ड्रोन और मिसाइल दागीं, जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, 44 अन्य घायल हो गए और एक अहम सरकारी इमारत नष्ट हो गई. यूक्रेनी अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने कहा कि यह फर­वरी 2022 में दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन पर रूस का सबसे बड़ा हवाई हमला है.
उन्होंने बताया कि रूस ने 810 ड्रोन, 13 मिसाइल और अन्य हथियारों से हमला किया, जिनमें से 747 ड्रोन और चार मिसाइल को या तो मार गिराया गया या नि्क्रिरय कर दिया गया.

‘एसोसिएटेड प्रेस’ के पत्रकारों ने एक सरकारी इमारत की छत से धुएं का गुबार उठता देखा, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि धुआं हमले के कारण उठा या इसके पीछे कोई अन्य कारण है. माना जा रहा है कि अगर धुआं किसी हमले के कारण उठा, तो रूस ने हवाई हमले तेज किए हैं. रूस अब तक शहर के केंद्र में सरकारी इमारतों को निशाना बनाने से बचता रहा है. यह इमारत यूक्रेन के मंत्रिमंडल का मुख्यालय है, जहां उसके मंत्रियों के कार्यालय स्थित हैं. दमकल गाड़ियों और एम्बुलेंस के पहुंचने पर पुलिस ने इमारत में प्रवेश रोक दिया.

यूक्रेनी वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इनहात ने पुष्टि की कि यह फर­वरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद कीव पर मॉस्को का सबसे बड़ा हवाई हमला है. अधिकारियों के मुताबिक, रूस ने 13 मिसाइल भी दागीं. उन्होंने बताया कि पूरे यूक्रेन में 33 जगहों पर नौ मिसाइल और 54 ड्रोन से भीषण हमले दर्ज किए गए. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि रूसी हमलों में चार लोग मारे गए और 44 अन्य घायल हुए हैं. उन्होंने इन हमलों के बारे में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बात करने की जानकारी भी दी.

जेलेंस्की ने कहा, “हम अपनी रक्षा क्षमता को मजबूत करने के लिए फ्रांस के साथ मिलकर नये उपाय कर रहे हैं.” इससे पहले, मैक्रों ने रूस पर “अंधाधुंध हमले करने” का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मॉस्को “खुद को युद्ध और आतंक के जाल में और अधिक गहराई से फंसा रहा है.” ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने भी यूक्रेन पर रूस के ताजा हमलों की निंदा की. उन्होंने एक बयान में कहा, “ये कायराना हमले दिखाते हैं कि (रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर) पुतिन को लगता है कि वह बिना किसी दंड के कुछ भी कर सकते हैं. वह शांति स्थापना के प्रति गंभीर नहीं हैं. अब, हमें यूक्रेन और उसकी संप्रभुता के समर्थन में पहले से कहीं ज्यादा दृढ़ रुख अपनाना होगा.”

यूक्रेन की प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको ने कहा, “पहली बार दुश्मन के हमले में सरकारी इमारत को नुकसान पहुंचा है. हम इमारतों का जीर्णोद्धार करेंगे, लेकिन जो जानें चली गईं, उन्हें वापस नहीं लाया जा सकता.” कीव के मेयर विटालि क्लिट्स्को के मुताबिक, रूसी ड्रोन का मलबा स्वियातोशिन्स्की में नौ मंजिला आ­वासीय इमारत और डार्न्स्किकी में चार मंजिला आवासीय इमारत पर गिरा.

वहीं, अधिकारियों ने बताया कि कीव में रूस के हवाई हमलों में दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि मृतकों में एक महिला और उसका तीन माह का बच्चा शामिल हैं. कीव नगर प्रशासन के प्रमुख तिमुर तकाचेंको के अनुसार, कीव में कम से कम 10 स्थानों को नुकसान पहुंचा है.

हमलों के बाद जेलेंस्की ने रूस पर प्रतिबंध लगाने और यूक्रेन की हवाई सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने का आ”ान किया. उन्होंने कहा, “अब इस तरह की हत्याएं, जबकि असली कूटनीति बहुत पहले शुरू हो सकती थी, एक जानबूझकर किया गया अपराध है और युद्ध को लंबा खींचने का प्रयास है. दुनिया क्रेमलिन (रूस का राष्ट्रपति भवन) के अपराधियों पर हत्याएं बंद करने का दबाव बना सकती है; बस राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत है.”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

भारतीय पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा, मिश्रित टीम को रजत

ग्वांगजू. भारतीय पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने रविवार को यहां फाइनल में फ्रांस को हराकर विश्व चैंपियनशिप में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा और इस तरह से महिला टीम को मिली निराशा को दूर कर दिया जो आठ साल में पहली बार पोडियम पर जगह बनाने में नाकाम […]

You May Like