रविवार 7 सितम्बर 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?

vikasparakh
0 0
Read Time:17 Minute, 31 Second

मेष– जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी. प्रियजनों के कारण खर्च होगा. पूर्व नियोजित कार्य अच्छी तरह से बनेगा. शुभ संदेश प्राप्त होने का योग है.

वृषभ– अधिकार में वृद्धि होगी. नये दायित्वों कीे पूर्ति होगी. परोपकारी कार्यो की संभावना है. धार्मिक कार्यो की यात्रा पर व्यय होगा.

मिथुन– व्यवसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी. परिवर्तन का प्रयास सफल होगा. कोई चला आ रहा पुराना कामकाज बनेगा. सुख प्राप्त होगा.

कर्क– रचनात्मक कार्यो में रूचि रहेगी. पारिवारिक जीवन में थोड़ा कुछ तनाव रह सकता है. मान प्रतिष्ठा की वृ़िद्ध होगी. खान पान पर संयम रखें.

सिंह– बंधु बांधव से सहयोग मिलेगा. खानपान संबंधी सावधानी रखेें. शारीरिक सुख में वृद्धि होगी. पत्राचार करते समय सतर्कता रखें.

कन्या– मानसिक एवं शारीरिक सुख में वृद्धि होगी. पदोन्नति के योग प्रबल है. अपूर्ण समाचारों पर निर्णय न करना हितकर रहेगा. लाभ प्राप्त होगा.

तुला– राजनैतिक स्थिरता बनी रहेगी. किसी नये प्रयास में सफलता मिलेगी. निजी मामलों को स्वयं सुलझाने का प्रयास लाभदायक रह सकता है.

वृश्चिक– दाम्पत्य जीवन में सुधार होगा. शारीरिक स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. दैनिक कार्यो की अधिकता रहेगी. परेशानी का सामना करना पडे़गा.

धनु– पूज्य व्यक्ति की सलाह उपयोगी सिद्ध होगी. आर्थिक क्षेत्र में किया गया प्रयास सार्थक होगा. बांछनीय मांगलिक कार्यो पर विचार विमर्श होगा.

मकर– संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी. आकस्मिक लाभ होगा. विलासिता की वस्तुओं का संचय होगा. जोखिम के कायो से बचने का प्रयास करें.

कुम्भ– शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. जीवनसाथी का अपेक्षित सहयोग मिलेगा. किये गये प्रयास सफल होंगे. पराक्रम और पुरूषार्थ बना रहेगा.

मीन– अपनी वस्तुओं को सम्हालकर रखें. कोई ऐसा कार्य होगा, जो आपके लिये हितकर रहेगा. साहस संयम से कार्य करें. मान सम्मान प्राप्त होगा.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक सत्यवादी, शत्रु विजयी साहसी, और पराक्रमी होगा. क्रोधी स्वाभाव का होने के कारण दूसरों से कम बनेगी, किन्तु स्पष्टवादी होगा. समाज में लोकप्रियता बनी रहेगी. अपना जीवन स्वतंत्र रूप से व्यतीत करेगा.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-

वर्ष के प्रारंभ में राजनीति केक्षेत्र में सफलता मिलेगी, सामाजिक कार्यो में व्यस्तता रहेगी, वर्ष के मध्य में मित्रों के साथ रमणीक स्थल की सैर होगी, व्यक्तित्व का विकास होगा, वर्ष के अन्त में पारिवारिक विवाद में वृद्धि होगी, स्वास्थ्य कष्टप्रद रहेगा, व्यर्थ के कार्यो में धन व्ययहोगा. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों के राजनीति के क्षेत्र में सफलता मिलेगी, वृष और तुला राशि के व्यक्तियों का विकास होगा, कर्क राशि के व्यक्तियों की सामाजिक कार्यो में स्थिति सुधरेगी, सिंह राशि के व्यक्तियों को व्यस्तता अधिक रहेगी, धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को मित्रों के साथ रमणीक स्थल की सैर होगी, मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को सामाजिक कार्यो में व्यस्तता रहेगी, मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों का प्रभाव बना रहेगा.

व्यापार भविष्य:-
भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा को शतभिषा नक्षत्र के प्रभाव से सूत, वस्त्र, सन, जूट, पाट, बारदाना, जीरा, धनियां, लालमिर्च, गोल सुपारी, के भाव में मंदी होगी. 12 बजकर 8 मिनिट से 10 मिनिट के रूख पर व्यापार करना लाभकारी रहेगा. भाग्यांक 7113है.

मुख्य व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
रवि ता. 07 भद्रा 12 बजकर 9 मिनिट दिन तक, महालय प्रारंभ, स्नानदान व्रत पूर्णिमा,

पंचांग:-
रा.मि. 16 संवत् 2082 भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा रविवासरे रात 11/47, शतभिषा नक्षत्रे रात 10/51, सुकर्मा योगे दिन 11/5, विष्टि करणे सू.उ. 5/48 सू.अ. 6/12, चन्द्रचार कुम्भ, पर्व- स्नानदान व्रत पूर्णिमा, शु.रा. 11,1,2,5,6,8 अ.रा. 12,3,4,7,9,10 शुभांक- 4,6,0.

पितृपक्ष (ता. 7 से 21 सितम्बर तक ):-

आश्विन मास के कृष्ण पक्ष के 15 दिन पितृपक्ष के नाम से विख्यात है, इन 15 दिनों में लोग अपने पित्रों को जल देते हैं, तथा उनकी मृत्यु तिथि पर श्राद्ध करते हैं, शास्त्रों में मनुष्यों के लिये देव ऋण से तीन ऋण बताये गये हैं, इनमें श्राद्धक द्वारा पितृऋण का उतारना आवश्यक है, क्योंकि जिन माता पिता ने हमारी आयु, आरोग्य और सुख सौभाग्य अभिवृद्धि के लिये अनेक यत्न और प्रयास किये उनके ़ऋण मुक्त न होने पर हमारा जन्म धारण करना निरर्थक है, श्राद्ध का अर्थ है, श्रद्धा से जो कुछ किया जावे, पितृपक्ष में श्राद्ध करने से पितृगण वर्षभर प्रसन्न रहते हैं, देवताओं तथा ऋषियों को जल देने के अनंतर पितृों को जल देकर तृप्त किया जाता है, यद्यपि प्रत्येक अमावास्या पितृ की पुण्यतिथि है, तथापि आश्विन की अमावास्या पितरों के लिये परम फलदायी है, इस प्रकार पितृ पक्ष की नवमीं को माता के श्राद्ध के लिये पुण्यदायी माना गया है, श्राद्ध के लिय सबसेे पवित्र स्थान ‘गया‘ तीर्थ है, पितरों को पिण्डदान करने वाला गृहस्थ दीर्घायु पुत्रपौत्रादि, यश, स्वर्ग, पुष्टि, बल, लक्ष्मी, पशु, सुख, साधन एवं धन धान्यादि की प्राप्ति करता है, और राज्य तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है.

साप्ताहिक राशिफल : दिनांक- 7 से 13 सितम्बर 2025 तक

साप्ताहिक ग्रहस्थितिः–
इस सप्ताह सूर्य सिंह राशि में, मंगल कन्या राशि में ता. 13 को 8/42 रात से तुला राशि में, बुध सिंह राशि में, गुरू मिथुन राशि में, शुक्र कर्क राशि में, शनि मीन राशि में, राहु कुम्भ राशि में, केतु सिंह राशि में और चन्द्रमा कुम्भ मीन मेष और वृषभ राशि में संचरण करेगा.

ग्रहयोगों का प्रभावः–
शुक्र से तीसरा मंगल है और मंगल से एकादश भाव में शुक्र है, शुक्र और मंगल का त्रिएकादश योग बन रहा है, मंगल शुक्र की राशि में है और शुक्र सूर्य की राशि में है जिसके प्रभाव से कहीं राजनैतिक हलचल और अग्निकाण्ड से नुकसान हो सकता है, सीमा पर सैन्य हलचल बढ़ेगी, मुस्लिम देशों में आतंकवादी घटनायें घटेंगी, उत्तरप्रदेश, मंध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में बादल चाल कहीं अधिक वर्षा तो कहीं हल्की बारिश का योग बनेगा, कहीं कहीं सूखे की स्थिति भी देखने को मिलेगी, खेती किसानी मे कीट पतंगों का प्रकोप बढ़ेगा. ता. 3 मंगल चित्रा नक्षत्र में प्रवेश करता है जिसके प्रभाव से बाजारों में तेजी का उछाल आयेगा, गेहूं, चना, जौ, रूई, सूत, सोना चांदी में तेजी का झटका लगेगा, गुड़, खाड़, शक्कर आदि पदार्थों में मंदी रहेगी. ता. 13 को मंगल तुला राशि में प्रवेश करता है जिसके प्रभाव से बाजारों में पहले मंदी होगी बाद में तेजी आयेगी, कपास, रूई, रेशम, सूत, घी, तेल, अलसी, ऐरेण्डा, लोहा, सरसों, चावल, उड़द, ज्वार, सुपाड़ी, बांस, नील एवं डिटरजेन्ट पाउडर में तेजी का लाभ मिलेगा.

पर्व/व्रत/त्यौहार:-
रविवार 07 सितम्बर को महालय प्रारंभ, स्नानदान व्रत पूर्णिमा,
सोमवार 08 सितम्बर को प्रतिपदा श्राद्ध
मंगलवार 09 सितम्बर को द्वितीया श्राद्ध
बुधवार 10 सितम्बर को तृतिया श्राद्ध, संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत
गुरूवार 11 सितम्बर को चतुर्थी श्राद्ध
शुक्रवार 12 सितम्बर को पंचमी एवं षष्ठी श्राद्ध
शनिवार 13 सितम्बर को सप्तमी श्राद्ध

मेष- इस सप्ताह कुछ नये व्यवसायिक अनुबंधों पर विचार हो सकता है. संगीत के क्षेत्र में रूचि एवं सफलता मिलेगी. आप वित्तीय स्थिति से प्रसन्न रहेंगे. बच्चों की उपलब्धियों पर हर्ष होगा. यात्रा में बेहतर समझौते होंगे. मान सम्मान में वृद्धि होगी. अनजान लोंगों से सतर्कता रखें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिन्ता रह सकती है.

वृषभ- इस सप्ताह आप अपनी असली ताकत को पहचानकर आगे बढे़ेंगे. लाभ पाने के लिये कार्य को सही दिशा व गति मिलेगी. घर के नवीनीकरण एवं साज सज्जा पर खर्च होगा. कार्य क्षेत्र में उपलब्धियां मिलेंगी. रूकी हुई तरक्की मिलेगी. प्रियजनों के संबंध में चिन्ता रह सकती है. स्त्री जाति का सहयोग आपके लिये लाभदायक रहेगा.

मिथुन- इस सप्ताह अपनी योजनाओं को व्यवसायिक रूप प्रदान करने की कोशिश करेंगे. सामाजिक कार्यो के लिये आप समय एवं धन खर्च करेंगे. किसी अनुभवी के साथ मिलने से कार्य का बोझ कम होगा, अति उत्साह व उतावलीपन में आपसे लापरवाही हो सकती है, सावधान रहें. विरोधी वर्ग अकारण ही परेशानी करने की कोशिश करेंगे.छात्रों की सफलता के योग है.

कर्क- इस सप्ताह आप अपने प्रभाव व पहंुच को बढ़ाने की कोशिश करेंगे, लोगों से मिलने जुलने से संपर्क बढे़गा. अपने फैसलों में बदलाव करने से कोई भी कार्य समय पर नहीं होगा, अविवाहित वैवाहिक संबंध निश्चित होने से राहत महसूस करेंगे. बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान दें. पूज्य व्यक्ति का सहयोग बना रहेगा.

सिंह- इस सप्ताह अब तक के प्रयासों को फल न मिल पाने से कुछ निराशा का अनुभव होगा, लेकिन अब वक्त आपके पक्ष में बन रहा है, आप किसी तरह की चुनौती स्वीकार करने को तैयार रहेंगे. धार्मिक कार्यो में समय और व धन खर्च होगा. परिश्रम से आपके कई काम निपटने का योग है, संदेह की स्थिति से बचें. कोई पुराना कार्य बनेगा, जिससे आपको शांति और प्रसन्नता मिलेगी.

कन्या- इस सप्ताह कार्य का दबाव बढे़गा, अब तक जो मस्ती का मूड बना हुआ है, वह नहीं रह पायेगा, आपको कार्य पूरा करने के लिये रूके हुये कार्य के तौर तरीकों में बदलाव हो सकता है, स्थायी संपत्ति का विस्तार की योजना बनेगी. छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के योग है. नवीन कार्यो की योजना पर विचार होगा.

तुला- आपको अपनी पूर्व की पारिवारिक व व्यवसाय से जुड़ी समस्या को सुलझाने की राह नजर आयेगी, कार्यस्थ्ल पर बदलाव लाने काफी लंबे समय से सोच रहे हैं, जो अब पूरा हो जायेगा. प्रियजन के भाग्योदय से प्रसन्नता मिलेगी. घर के मामलों में दूसरों की दखल से परेशानी का अनुभव हो सकता है, निजी दायित्वों की पूर्ति होगी.

वृश्चिक- इस सप्ताह मेहनत व चतुराई से बड़ी उलझनों को हल करने में सफल होंगे. अपनी ताकत एवं आत्म विश्वास के बल पर खुद को बेहतर सिद्ध करने में सफलता प्राप्त होगी. धन संबंधी मामलों में लाभदायी योजना बनेगी. नये कार्यो में बेहतर लाभ की संभावना है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. छोटी मोटी बातों पर चिन्ता हो सकती है, साहस संयम से कार्य करना आपके लिये हितकर रहेंगा.

धनु- आपका यह सप्ताह लाभदायक एवं खुशियों से भरा होगा. आप खुद को किसी बडे़ कारोबार से जोड़ सकते हैं. कैरियर में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे. भाग्योदय मददगार रहेगा. यात्रायें ज्यादा बनी रहेंगी. आपको लगातार भागदौड़ करना पडे़गी. राजकीय कार्यो में व्यस्तता रहेगी. छुट्टी को लेकर मन बना सकते हैं.

मकर- इस सप्ताह आपको सफलता के योग है. अचानक लाभ के अवसर मिलेंगें. शुभ समाचार आपको खुशियों से भर देगा. अविवाहित, विवाह बंधन में बंध सकते है. पारिवारिक योजना में शामिल होंगे. दोस्तों के साथ प्रसन्नता मिलेगी. व्यवस्थाओं में व्यस्त रहेंगे. कुछ विरोधी वर्ग आपकी ओर मदद का हाथ बढ़ा सकते हैं. राजकीय सम्मान प्राप्ति का योग है. योग्य व्यक्तियों से मार्गदर्शन प्राप्त होगा.

कुम्भ- इस सप्ताह आपको सफलता के लिये लगातार प्रयास करना पडे़ंगे. कार्यक्षेत्र में जबाव देही बढ़ेगी. अचानक कई जिम्मेदारी आ सकती हैं. धार्मिक एवं आध्यात्मिक चर्चाओं से मन को शांति मिलेगी. आप परिवार के साथ खुशियों व प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. रचनात्मक क्षमताओं को उभारने में सफलता मिलेगी. करीबी मित्र की सलाह आपके लिये हितकर उपयोगी रहेगी.

मीन- इस सप्ताह मेलजोल व संपर्को का पूरा लाभ मिलेगी. महत्वपूर्ण मामलों में आपकी गंभीरता एवं भौतिक चिन्तन का फायदा मिलेगा, पारिवारिक जीवन में खुशी मिलेगी. पूरी मेहनत के साथ कार्य में जुट जायेंगे. दूसरों की कार्य योजना पर आलोचना न करें. जोखिमदारी कार्यो से बचें. गुमी वस्तु मिलने से प्रसन्नता होगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

सोमवार 8 सितम्बर 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?

मेष– आर्थिक प्रयासांे में सफलता मिलेगी. पारिवारिक तनाव दूर होगा. दायित्वों की पूर्ति होगीं. जमीनजायजाद के कार्य सफल होंगे. वृषभ– ़लाभ कम, खर्च की अधिकता रहेगी. राजकीय कार्यो में सफलता प्राप्त होने का योग है. अपूर्ण समाचारों पर कोई भी निर्णय न लेना हितकर. मिथुन- खानपान पर संयम रखें. कार्य […]
आज का राशिफल

You May Like