Read Time:1 Minute, 15 Second
शिक्षा मंत्रालय ने अटल नवाचार मिशन और नीति आयोग के सहयोग से विकसित भारत बिल्डथॉन का शुभारंभ किया है। इसे छात्रों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और इसमें देश भर के लगभग ढाई लाख स्कूलों के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। एक वीडियो संदेश में छात्रों को संबोधित करते हुए, विकसित भारत बिल्डथॉन के ग्रुप कैप्टन और ब्रांड एंबेसडर शुभांशु शुक्ला ने कहा कि बिल्डथॉन छठी से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को रचनात्मकता दिखाने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विचार विकसित भारत 2047 के विजन को आकार देने में मदद कर सकता है।
श्री शुक्ला ने कहा कि छात्रों को नवाचार के अनुसार सोचना चाहिए और वास्तविक जीवन की चुनौतियों का समाधान करने वाले आदर्शों को विकसित करना चाहिए।
