इजराइली सैनिक गाजा शहर में और आगे ब­ढ़े

vikasparakh
0 0
Read Time:5 Minute, 28 Second

यरूशलम/अदन. इजराइल की ओर से गाजा शहर में “हमास के सैन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए” जमीनी हमले शुरू किए जाने के एक दिन बाद इजराइली सैनिक और टैंक बुधवार को क्षेत्र में और भीतर तक घुस गए. वहीं, इजराइल का सैन्य अभियान तेज होने के बीच बड़े पैमाने पर फलस्तीनियों के क्षेत्र छोड़कर भागने की खबरें हैं. इजराइली सेना ने कहा कि वायुसेना और लड़ाकू इकाइयों ने जमीन पर सैनिकों के आगे ब­ढ़ने से पहले पिछले कुछ दिनों में गाजा शहर पर 150 से अधिक बार हमला किया, जिससे वहां स्थित कई आवासीय टावर क्षतिग्रस्त हो गए. इजराइल का दावा है कि हमास इन टावर का इस्तेमाल सैनिकों पर नजर रखने के लिए कर रहा है.

गाजा में अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इजराइल की ओर से मंगलवार को रातभर किए गए हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमास के हमले के बाद दोनों पक्षों में छिड़ी लड़ाई में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या करीब 65 हजार पहुंच गई है. गाजा शहर में इजराइल के तेज होते सैन्य अभियान के बीच बड़ी संख्या में फलस्तीनी क्षेत्र छोड़कर भाग रहे हैं. इजराइल ने गाजा शहर के दक्षिण में बुधवार से दो दिन के लिए एक और गलियारा खोल दिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग क्षेत्र से बाहर निकल सकें.

इज़राइल का यमन के होदैदा बंदरगाह पर हवाई हमला, हूती विद्रोहियों ने वायु रक्षा तंत्र को सक्रिय किया

इज़राइल ने मंगलवार को यमन के होदैदा शहर में हवाई हमले किए, जबकि ईरान सर्मिथत हूती विद्रोहियों ने अपने वायु रक्षा तंत्र को सक्रिय कर दिया. इज़राइली सेना ने कहा कि उसने हूतियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे ”सैन्य ढांचे” को निशाना बनाया जो होदैदा बंदरगाह पर स्थित है.

इज़राइली सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, ”होदैदा बंदरगाह का इस्तेमाल हूती आतंकवादी शासन द्वारा ईरानी शासन से प्राप्त हथियारों की तस्करी के लिए किया जाता है, जिनका उपयोग इज़राइल और उसके सहयोगियों पर हमलों के लिए किया जाता है.” हूती प्रवक्ता या’ा सरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”हमारी वायु रक्षा प्रणाली इस समय हमारे देश पर हमला कर रहे इज़राइली विमानों का मुकाबला कर रही है.” उन्होंने कहा कि हूती वायु रक्षा प्रणाली ने इज़राइली विमानों को भारी भ्रम में डाल दिया, जिससे कुछ हमलावर विमानों को यमनी हवाई क्षेत्र से लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा.

ताज़ा हवाई हमले ऐसे समय में हुए हैं जब बड़ी संख्या में लोग उन 31 यमनी पत्रकारों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए, जो पिछले सप्ताह राजधानी सना पर हुए इज़राइली हमलों में मारे गए थे. यह हमले उस समय हुए थे जब हूतियों द्वारा छोड़ा गया एक ड्रोन इज़राइल की वायु रक्षा प्रणाली को भेदते हुए दक्षिणी इज़राइल के एक हवाई अड्डे पर गिरा जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया और खिड़कियों के शीशे टूट गए.

इजराइल-हमास युद्ध में 65 हजार से अधिक फलस्तीनी मारे गये: स्वास्थ्य मंत्रालय

इजराइल और हमास के बीच युद्ध में 65 हजार से अधिक फलस्तीनी लोगों की मौत हो चुकी है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि सात अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले के बाद से मृतकों की संख्या बढ.कर 65,062 पहुंच गई है तथा 1,65,697 लोग घायल हुए हैं. इजराइल के हमले के कारण गाजा का एक बड़ा हिस्सा नष्ट हो गया है और लगभग 90 प्रतिशत आबादी विस्थापित हो गई है. मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि मृतकों में कितने लोग नागरिक थे या उग्रवादी. लेकिन इसने कहा कि मृतकों की कुल संख्या में लगभग आधी संख्या महिलाएं और बच्चों की है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन प्रधानमंत्री के जीवन पर बन रही फिल्म में मोदी की भूमिका निभाएंगे

तिरुवनंतपुरम. मलयालम फिल्म अभिनेता उन्नी मुकुंदन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर भारत की सभी प्रमुख भाषाओं में बनने वाली फिल्म में मोदी की भूमिका निभाएंगे. मुकुंदन ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ और ‘फेसबुक’ पर ‘मां वंदे’ नामक फिल्म की घोषणा करते हुए कहा कि फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध फिल्म […]

You May Like