विश्व कुश्ती चैंपियनशिप : अमन अयोग्य घोषित जबकि दीपक पूनिया, विकास, अमित बाहर

vikasparakh
0 0
Read Time:2 Minute, 2 Second

जगरेब. विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के अभियान को रविवार को बड़ा झटका लगा जब पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत को अधिक वजन पाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया और दीपक पूनिया के साथ दो अन्य पहलवान भी बाहर हो गए.

57 किग्रा पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रहे अमन का वजन आधिकारिक वजन के दौरान 1.7 किग्रा अधिक पाया गया और उन्हें मैट पर जाने से पहले ही हटना पड़ा. इससे उनकी चुनौती बिना किसी मुकाबले के खत्म हो गई. वहीं गैर ओलंपिक 92 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रहे 2019 विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता दीपक ने ऑ्ट्रिरया के बेंजामिन गेरिल पर 6-1 से शानदार जीत से शुरुआत की लेकिन अगले मुकाबले में अजरबेजान के उस्मान नूरमगोमेदोव से 3-4 से हार गए.

भारतीय पहलवानों को अन्य भार वर्गों में भी निराशा हाथ लगी जिसमें विकास सिंह (74 किग्रा) और अमित (79 किग्रा) अपने शुरुआती दौर में हारकर बाहर हो गए. मुकुल दहिया (86 किग्रा) हालांकि रेपेशाज दौर जीतकर कांस्य पदक की दौड़ में बने हुए हैं. अब उनका सामना ईरान के कामरान घासमपुर से होगा. सुजीत कलकल (65 किग्रा) और विक्की (97 किग्रा) सोमवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. महिला पहलवान नीशू (55 किग्रा) और सारिका (59 किग्रा) भी सोमवार को मैट पर उतरेंगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

पूर्वोत्तर और बंगाल के कुछ हिस्सों में 5.8 तीव्रता का भूकंप

गुवाहाटी. देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में रविवार को 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है. अधिकारियों ने बताया कि […]

You May Like