इंदौर. इंदौर में सोमवार रात बेकाबू ट्रक ने एक व्यस्त सड़क पर कई राहगीरों को कुचल दिया जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य व्यक्ति घायल हो गए. पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि शहर के एरोड्रम रोड पर हुए घटनाक्रम के बाद घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
इनमें से एक अस्पताल पहुंचे पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने बताया,”हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हुई है और 11 लोग घायल हैं. इनमें से तीन से चार लोगों को मामूली चोट आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.” उन्होंने कहा कि अभी पुलिस की प्राथमिकता घायलों को उचित इलाज सुनिश्चित कराना है और घटना के कारण की जांच की जा रही है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने बताया कि एरोड्रम रोड पर एक बेकाबू ट्रक ने कुछ गाड़ियों को टक्कर मार दी और बाद में ट्रक में आग लग गई. सिंह ने बताया कि ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
इस बीच, घटनास्थल और संबंधित अस्पतालों में क्षेत्रीय नागरिकों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने नारेबाजी करते हुए पुलिस और प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जिस व्यस्त रोड पर हादसा हुआ, उस पर भारी वाणिज्यिक वाहनों को आने की अनुमति नहीं है और ऐसे में चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस र्किमयों की मौजूदगी में ट्रक इस सड़क पर आखिर कैसे आ गया. हादसे के बाद शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव एक निजी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात करके उनका हाल-चाल जाना.


