महिला को ‘अमर्यादित संदेश’ भेजने पर मैदानी ड्यूटी से हटाया गया ‘डांसिंग कॉप’

vikasparakh
0 0
Read Time:3 Minute, 54 Second

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में ‘डांसिंग कॉप’ के रूप में मशहूर यातायात पुलिस के एक कर्मी को महिला को सोशल मीडिया पर अमर्यादित संदेश भेजने के आरोप में बृहस्पतिवार को मैदानी ड्यूटी से हटा दिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया,”हमें पता चला है कि यातायात पुलिस के प्रधान आरक्षक रणजीत सिंह ने एक महिला को सोशल मीडिया पर अमर्यादित संदेश भेजे हैं. इस अनुचित आचरण पर प्रधान आरक्षक को नियम-कायदों के तहत मैदानी ड्यूटी से हटाकर पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया गया है.” दंडोतिया ने बताया कि प्रधान आरक्षक के खिलाफ जांच का जिम्मा उन्हें सौंपा गया है.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने कहा, ”मैं दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले की जांच रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपूंगा. जांच में मिले सबूतों के आधार पर उचित कदम उठाए जाएंगे.” ‘डांसिंग कॉप’ के नाम से मशहूर रणजीत सिंह के खिलाफ एक महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके गंभीर आरोप लगाए हैं. वीडियो में महिला बोलती सुनाई पड़ रही है कि सोशल मीडिया पर संक्षिप्त परिचय के बाद सिंह ने उसे सीधा संदेश भेजकर कथित तौर पर कहा कि वह इंदौर आ जाए और इस यात्रा के लिए उड़ान के टिकट के इंतजाम की पेशकश भी की.

महिला ने सख्त शब्दों में सिंह को आइंदा उससे कोई संपर्क नहीं करने की ताकीद की और कहा कि एक महिला को ऐसे संदेश भेजने के लिए प्रधान आरक्षक को शर्म आनी चाहिए. इन आरोपों को खारिज करते हुए ‘डांसिंग कॉप’ ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया और महिला पर मानहानि का आरोप लगाया. प्रधान आरक्षक ने कहा कि ‘हंसी-मजाक’ में की गई बातचीत को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हुए यह महिला उनकी छवि खराब कर रही है और इसके पीछे उसका इरादा संभवत: सोशल मीडिया पर मशहूर होना है.

सिंह को इंस्टाग्राम पर 4.85 लाख लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने अपने प्रशंसकों से साथ देने की अपील करते हुए कहा,”मैंने कई वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद इज्जत कमाई है. इसका मतलब यह नहीं कि हर व्यक्ति मुझे बदनाम कर सकता है. मैं (महिला के खिलाफ) अपने उच्च अधिकारियों से शिकायत करूंगा और जांच के बाद उचित कार्रवाई का अनुरोध करूंगा.” टेलीविजन के कई कार्यक्रमों में नजर आ चुके प्रधान आरक्षक सिंह, अमेरिका के पॉप स्टार माइकल जैक्सन की तरह ‘मून वॉक’ के लिए सोशल मीडिया पर खासे मशहूर हैं. हालांकि, इस नाच के दौरान उनके पैर किसी मंच पर नहीं बल्कि इस भीड़ भरे शहर की बेहद व्यस्त सड़कों पर यातायात नियंत्रित करने के लिए थिरकते हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

सेबी ने हिंडनबर्ग के आरोपों को खारिज किया, अदाणी को क्लीन चिट दी

नयी दिल्ली. बाजार नियामक सेबी ने बृहस्पतिवार को हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को खारिज करते हुए उद्योगपति गौतम अदाणी और उनकी अगुवाई वाले समूह को क्लीन चिट दे दी. सेबी ने कहा कि उसे हिंडनबर्ग के आरोपों में ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला कि समूह ने अपनी सूचीबद्ध कंपनियों में […]

You May Like