यह ‘ब्लड मनी’ है: ट्रंप के व्यापार सलाहकार नवारो का भारत के रूसी तेल खरीदने पर नया राग

vikasparakh
0 0
Read Time:2 Minute, 12 Second

न्यूयॉर्क. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने सोमवार को भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद को “ब्लड मनी” करार दिया और कहा कि यूक्रेन संघर्ष से पहले मास्को से भारत बड़ी मात्रा में तेल नहीं खरीदता था. ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में नवारो ने कहा, “तथ्य: रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने से पहले भारत ने बड़ी मात्रा में रूसी तेल नहीं खरीदा था. यह ब्लड मनी है और लोग मर रहे हैं.”

पिछले हफ़्ते, व्हाइट हाउस के व्यापार और विनिर्माण मामलों के वरिष्ठ सलाहकार, नवारो ने एक पोस्ट में कहा था कि “भारत द्वारा लगाए गए सबसे ऊंचे शुल्क से अमेरिकी नौकरियां खत्म हो रही हैं. भारत रूसी तेल सिर्फ मुनाफे के लिए खरीदता है/राजस्व रूसी युद्ध मशीन को पोषित करता है. यूक्रेनी/रूसी मरते हैं. अमेरिकी करदाताओं को ज्यादा खर्च करना पड़ता है. भारत सच/झूठ को बर्दाश्त नहीं कर सकता.” जब नवारो की पोस्ट में ‘एक्स’ द्वारा एक सामुदायिक नोट जोड़ा गया, तो उन्होंने एलन मस्क की आलोचना करते हुए कहा कि ‘एक्स’ के अरबपति मालिक “लोगों की पोस्ट में दुष्प्रचार को जगह दे रहे हैं. नीचे दिया गया वो घटिया नोट बस यही है. घटिया. भारत रूस से सिर्फ मुनाफा कमाने के लिए तेल खरीदता है. रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने से पहले उसने कोई तेल नहीं खरीदा था. भारत सरकार की प्रचार मशीन तेज गति से चल रही है. यूक्रेनियों की हत्या बंद करो. अमेरिकी नौकरियां छीनना बंद करो.”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

भारत का इजराइल के साथ निवेश समझौता, निवेशकों को दी 'छूट'

नयी दिल्ली. भारत और इजराइल ने सोमवार को द्विपक्षीय निवेश समझौते (बीआईए) पर हस्ताक्षर किए जिसमें इजराइली निवेशकों के लिए स्थानीय उपायों की समाप्ति अवधि को पांच वर्ष से घटाकर तीन वर्ष कर दिया गया है. इस प्रावधान को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ निवेश समझौते में भी शामिल […]

You May Like