भारतीय मूल के होटल प्रबंधक के हत्यारे के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी: ट्रंप

vikasparakh
0 0
Read Time:4 Minute, 0 Second

ह्यूस्टन/न्यूयॉर्क. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के होटल प्रबंधक चंद्र मौली ‘बॉब’ नागमल्लैया को एक ”सम्मानित व्यक्ति” बताया, जिनकी पिछले सप्ताह डलास में सिर कलम कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. ट्रंप ने कहा कि अपराधी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. ट्रंप ने कहा कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ ‘फर्स्ट-डिग्री मर्डर’ का मुकदमा चलाया जाएगा.

टेक्सास प्रांत में 10 सितंबर को ‘डाउनटाउन सुइट्स’ होटल में वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के बाद, मूल रूप से कर्नाटक निवासी चंद्र मौली ‘बॉब’ नागमल्लैया की उनके सहकर्मी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज (37) ने उनकी पत्नी और बेटे के सामने सिर कलम कर हत्या कर दी थी. इस घटना पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में ट्रंप ने जो बाइडन नीत पूर्ववर्ती सरकार की आव्रजन नीतियों की कड़ी आलोचना की और हमलावर को ”अवैध अप्रवासी” बताया, जिसे उनके अनुसार देश से पहले ही निकाल देना चाहिए था.

ट्रंप ने रविवार को अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट कर कहा, ”टेक्सास के डलास में चंद्र नागमल्लैया की हत्या की भयावह खबर मिली. वह एक सम्मानित व्यक्ति थे, जिन्हें उनकी पत्नी और बेटे के सामने बेरहमी से मार दिया गया. यह हत्या क्यूबा से आए एक अवैध प्रवासी ने की, जिसे कभी हमारे देश में होना ही नहीं चाहिए था.” उन्होंने आगे कहा कि पुलिस हिरासत में मौजूद इस अपराधी पर “कानून के अनुसार सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी और उस पर ‘फर्स्ट-डिग्री मर्डर’ का मुकदमा चलेगा.” ट्रंप ने बताया कि आरोपी पहले भी बच्चों के यौन शोषण, कार चोरी और जबरन बंधक बनाने जैसे गंभीर अपराधों में गिरफ्तार हो चुका है. उन्होंने कहा कि क्यूबा ने इस ”खतरनाक अपराधी” को अपने देश में वापस लेने से इनकार कर दिया जिसके बाद उसे अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क विभाग (आईसीई) की हिरासत से रिहा कर दिया गया.

ट्रंप ने इसके लिए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को जिम्मेदार ठहराया और कहा, “निश्चित रहें, मेरे कार्यकाल में इन अवैध प्रवासी अपराधियों के प्रति नरमी नहीं बरती जाएगी. गृह मंत्री क्रिस्टी नोएम, अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी, बॉर्डर प्रमुख टॉम होमन और मेरी सरकार के कई अन्य लोग अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने के लिए बेहद प्रभावी तरीके से काम कर रहे हैं.” सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने नागमल्लैया की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना बेहद चौंकाने वाली है. उन्होंने कहा कि नागमल्लैया एक मेहनती भारतीय-अमेरिकी नागरिक थे. उन्होंने कहा, ”मेरी गहरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. अपराधी को कानून के अनुसार सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

ब्रिटेन की पुलिस ने ब्रिटिश सिख महिला से दुष्कर्म के संदेह में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

लंदन. एक सिख महिला के नस्लीय यौन उत्पीड़न की जांच कर रही ब्रिटिश पुलिस ने उससे दुष्कर्म के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध की उम्र 30 से 35 वर्ष के आसपास है जिसे रविवार को हिरासत में लिया गया था और वह […]

You May Like