तेलंगाना में छग के छह माओवादियों ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 59 Second

हैदराबाद. प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के छह सदस्यों ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. छत्तीसगढ़ के छह माओवादी कैडर, जिनमें एक एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) भी शामिल है, ने पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा आदिवासी लोगों के विकास और कल्याण के उद्देश्य से चलाए गए “ऑपरेशन चेयुथा” पहल के तहत भद्राद्री कोठागुडेम के पुलिस अधीक्षक बी. रोहित राजू के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि तेलंगाना राज्य सरकार और पुलिस विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानने के बाद, प्रतिबंधित संगठन के सदस्यों ने भाकपा (माओवादी) छोड़ने और अपने परिवारों के साथ शांतिपूर्ण जीवन जीने का फैसला किया. इसमें कहा गया है कि “ऑपरेशन चेयुथा” कार्यक्रम के तहत जनवरी 2025 से अब तक कुल 320 माओवादी सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया है और उन्हें अब उचित पुनर्वास सुविधाएं मिल गई हैं.

तेलंगाना सरकार और पुलिस विभाग ने अन्य माओवादी सदस्यों से हिंसा त्यागकर शांतिपूर्ण जीवन अपनाने का आग्रह किया.
इसमें कहा गया है कि जनजातीय क्षेत्रों में सड़क, स्कूल, अस्पताल, पेयजल और बिजली जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे में सुधार किया गया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

सऊदी-पाक रक्षा समझौता PM मोदी की व्यक्ति-केंद्रित कूटनीति के लिए एक और झटका: कांग्रेस

नयी दिल्ली. कांग्रेस ने पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच एक रणनीतिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर के एक दिन बाद बुधवार को दावा किया कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहुप्रचारित व्यक्ति-केंद्रित कूटनीति के लिए एक और झटका है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर […]

You May Like