गणेश मूर्ति विसर्जन : महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में सात लोगों की मौत

vikasparakh
0 0
Read Time:5 Minute, 16 Second

मुंबई/भोपाल/मथुरा. देश भर में श्रद्धालुओं ने गणेश उत्सव समापन के अवसर पर अपने आराध्य को विदाई दी और उनसे अगले वर्ष जल्द आने की कामना भी की. हालांकि, मूर्ति विसर्जन के दौरान महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में लोगों के डूबने सहित विभिन्न घटनाओं में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई.

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि महाराष्ट्र में ठाणे, पुणे, नांदेड़, नासिक, जलगांव और अमरावती जिलों में विभिन्न जलाशयों में चार लोग डूब गए और 13 अन्य लापता हो गए. नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई शहर में इस दौरान एक व्यक्ति की बिजली का झटका लगने से मौत हो गई तथा पांच अन्य लोग घायल हो गए.

यह घटना रविवार सुबह साकीनाका इलाके में खैरानी मार्ग पर तब हुई, जब एक गणेश प्रतिमा बिजली के तार के संपर्क में आ गई.
पुलिस के अनुसार, मध्य प्रदेश में रायसेन जिले में घाटखेड़ा गांव में शनिवार रात भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन के दौरान दो किशोर जलाशय में गिरने से डूब गए. रविवार सुबह बारिश के बीच मुंबई में गिरगांव चौपाटी पर हजारों श्रद्धालु एकत्र हुए.

मुंबई के पड़ोसी पालघर जिले में गणपति की मूर्ति के विसर्जन के दौरान बहे तीन लोगों को समुद्री अधिकारियों की त्वरित सूचना के बाद रो-रो नौका की मदद से बचा लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार को अपराह्न करीब तीन बजे विरार (पश्चिम) की नारंगी जेट्टी पर हुई. इस बीच, प्रतिष्ठित लालबागचा राजा की मूर्ति के विसर्जन में कई घंटों की देरी हुई है और मौसम की स्थिति तथा तकनीकी समस्याओं के कारण इस कार्यक्रम के रात 11 बजे के आसपास पूरा होने की उम्मीद है.

अधिकारियों ने बताया कि समुद्र में ऊंची लहरों और तकनीकी चुनौतियों के कारण सुबह से हो रही देरी के बाद रविवार दोपहर को मूर्ति को एक राफ्ट पर स्थानांतरित कर दिया गया. आमतौर पर लालबागचा राजा की मूर्ति को सुबह नौ बजे से पहले दक्षिण मुंबई में गिरगांव चौपाटी के पास अरब सागर में विर्सिजत कर दिया जाता है. लालबागचा राजा न केवल 10 दिवसीय उत्सव के दौरान सबसे अधिक प्रशंसित मूर्ति है, बल्कि इसका विसर्जन भी हजारों भक्तों के लिए एक अविस्मरणीय क्षण है, जो मध्यरात्रि के बाद से चौपाटी पर उमड़ पड़ते हैं और मध्य तथा दक्षिण मुंबई की भीड़-भाड़ वाली सड़कों से होते हुए सूर्योदय तक इसके आगमन की प्रतीक्षा करते हैं.

मथुरा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में उतरे युवक की डूबने से मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार को भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हाथरस से आये एक युवक की गहरे पानी में चले जाने से डूबकर मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हाथरस के सादाबाद थाना क्षेत्र के कुरसण्डा गांव का अमित (22) गांव के अन्य लोगों के साथ यमुना में प्रतिमा विर्सिजत करने के इरादे से बलदेव थाना क्षेत्र में गांव नेरा के समीप मौजा मुसदपुर घाट पर पहुंचा था. प्रतिमा विसर्जन के बाद गांव के कई लोग स्नान करने के इरादे से नदी में उतर गए.

पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार राय ने बताया कि अमित भी उन सबके साथ नहा रहा था. इसी बीच, वह गहरे पानी की तरफ चला गया और डूबने लगा. जब तक लोगों को उसके बारे में पता चला वह लहरों में लापता हो गया. युवक के डूबने का पता चलने पर गोताखोर वहां पहुंचे और उसकी तलाश में जुट गए. बाद में उसका शव निकाला गया. उन्होंने बताया कि चूंकि पीड़ित परिवार या किसी अन्य ने इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी इसलिए कोई मामला नहीं दर्ज किया गया. अगर परिजन तहरीर देते हैं तो कार्रवाई की जाएगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

द्रमुक की द्रविड़ राजनीति पर अलगाववादी मानसिकता हावी है: सीतारमण

नयी दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भाजपा को निशाना बनाने के लिए तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) भाषा और द्रविड़ पहचान से जुड़े भावनात्मक मुद्दे उठा रही है, क्योंकि उसके पास अपनी सरकार पर लगे भ्रष्टाचार और जातिगत-अपराध के आरोपों का कोई जवाब नहीं […]

You May Like