युवा कार्य और खेल मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय के सहयोग से आज सफलतापूर्वक विकसित भारत रन का आयोजन सौ से अधिक देशों में किया। यह आयोजन सेवा पखवाड़ा का हिस्सा था।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह इस पहल का पहला वैश्विक संस्करण है। जिसका उद्देश्य राष्ट्र निर्माण के लिए सामूहिक प्रयास को प्रेरित करना है। रन टू सर्व द नेशन टैग लाइन के अन्तर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में तीन से पांच किलोमीटर की दौड़ में जोशपूर्ण भागीदारी देखी गई। यह सामुदायिक दौड़ विश्व भर के प्रतिष्ठित और आसानी से पहुंच योग्य स्थानों पर आयोजित की गई।
मंत्रालय ने कहा कि दौड़ बैंकॉक, बीजिंग, बेरूत, बिश्केक, ब्रुनेई, दोहा, नैरोबी, कुआलालंपुर, मांडले, मेलबर्न, पर्थ, रियाद, रोम, सियोल, सिडनी और टोक्यो सहित विभिन्न शहरों में आयोजित की गई।
मंत्रालय ने आगे कहा कि इस कार्यक्रम के हिस्से के रूप में प्रतिभागियों ने विकसित भारत प्रतिज्ञा और आत्मनिर्भर भारत प्रतिज्ञा ली। साथ ही प्रतिभागियों ने एक पेड़ के मां के नाम अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण अभियान में भी भाग लिया। जो व्यक्तिगत जिम्मेदारी और पर्यावरणीय के बीच संबंध को रेखांकित करता है।
