एशिया कप: यूएई ने ओमान को हराकर सुपर चार में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी

vikasparakh
0 0
Read Time:4 Minute, 25 Second

अबुधाबी. कप्तान मोहम्मद वसीम और सलामी बल्लेबाज अलीशान शराफू के अर्धशतकों के बाद जुनैद सिद्दिकी (23 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने सोमवार को यहां एशिया कप में ओमान को 42 रन से हराकर सुपर चार में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार रखी.

वसीम ने 54 गेंद में 69 रन बनाये और वह आखिरी ओवर में आउट हुए . वहीं शराफू ने 38 गेंद में 51 रन की पारी खेलकर यूएई को बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पांच विकेट पर 172 रन तक पहुंचाया . यह स्कोर घरेलू टीम की जीत के लिए काफी था और बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ जीत उन्हें महाद्वीपीय टूर्नामेंट के अगले चरण में पहुंचा सकती है, बशर्ते भारत अपने आखिरी ग्रुप मैच में ओमान को हरा दे. ओमान की पूरी टीम 18.4 ओवर में 130 रनों पर सिमट गई. सिद्दिकी ने ओमान के दोनों सलामी बल्लेबाजों आमिर कलीम (02) और कप्तान जतिंदर सिंह (20) को आउट किया, तब टीम का स्कोर 23 रन था.

बाएं हाथ के स्पिनर हैदर अली (22 रन देकर दो विकेट) ने फिर दो विकेट चटकाए जिससे सातवें ओवर में ओमान का स्कोर पांच विकेट पर 50 रन था और टीम मुश्किल में थी. आर्यन बिष्ट और विनायक शुक्ला ने पारी को संभालने की कोशिश की जिससे ओमान ने 10 ओवर में पांच विकेट पर 74 रन बना लिए. विकेटकीपर शुक्ला के साथ छठे विकेट के लिए 38 रन जोड़ने के बाद बिष्ट को मुहम्मद जवादुल्लाह (18 रन देकर दो विकेट) ने बोल्ड कर दिया. जवादुल्लाह ने फिर जितेन रामानंदी (13) का विकेट लिया. फिर सिद्दिकी ने भी अपने विकेटों की संख्या में इजाफा किया जिससे यूएई जीत के और करीब पहुंच गई.

इससे पहले ओमान के लिये बायें हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज जितेन रामानंदी ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिये . शराफू ने दूसरे ही ओवर में शाह फैसल को आफ साइड में चौका लगाया . दूसरे छोर से हालांकि शकील अहमद ने किफायती गेंदबाजी की. शराफू ने फिर फैसल को मिडआन के ऊपर से शॉट लगाया जबकि बाहर जाती गेंद पर एक और चौका जड़ा . यूएई के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कप्तान वसीम ने आमिर कलीम के पहले ओवर में तीन चौके लगाये . बायें हाथ के 43 साल के स्पिनर कलीम ने इस ओवर में 14 रन दिये .

शराफू ने मध्यम तेज गेंदबाज हसनैन शाह को लगातार तीन चौके लगाये . यूएई के बल्लेबाजों ने पावरप्ले में ही 50 रन बना लिये .
ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने बायें हाथ के तेज गेंदबाज रामानंदी को गेंद सौंपी जिनका स्वागत शराफू ने आफ साइड पर चौके से किया . जतिंदर ने इसके बाद लेग स्पिनर समय श्रीवास्तव को लगाया लेकिन शराफू और वसीम ने उसे एक एक छक्का जड़ दिया .
वसीम को अपनी पारी में जीवनदान भी मिला जिनका कैच हम्माद मिर्जा ने डीप में छोड़ा . यूएई ने दस ओवर में बिना किसी नुकसान के 83 रन बना लिये थे . रामानंदी ने शराफू को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा . ओमान को पहले मैच में पाकिस्तान ने और यूएई को भारत ने हराया था .

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

पूर्व तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी के समक्ष हुईं पेश

नयी दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती सोमवार को कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं. चक्रवर्ती (36) का बयान ‘वनएक्सबेट’ नामक एक ”अवैध” सट्टेबाजी ऐप से संबंधित मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) […]

You May Like