गढ़चिरौली. महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस ने दो लाख रुपये के इनामी नक्सली को तेलंगाना के हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. इस संबंध में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के निवासी शंकर उर्फ अरुण मिच्चा (25) को चार सितंबर को पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल की निगरानी में सी-60 कमांडो इकाई द्वारा एक गुप्त अभियान में गिरफ्तार किया गया.
विज्ञप्ति में कहा गया कि वह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ की चार घटनाओं और हत्या के एक मामले में शामिल था.
इसमें कहा गया, ”पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि वह नवंबर 2023 में मौजा कपेवंचा में एक ग्रामीण की हत्या में शामिल था. नक्सलियों पर कड़ी पुलिस कार्रवाई के डर से वह पिछले साल प्रतिबंधित संगठन परमिली दलम को छोड़कर घर लौट आया था. हैदराबाद जाने से पहले उसने सात से आठ महीने अपने खेत में काम किया.” विज्ञप्ति के अनुसार, जनवरी 2022 से गढ़चिरौली पुलिस ने 108 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
हत्या के मामले और सुरक्षाबलों पर हमलों में शामिल नक्सली को गढ़चिरौली पुलिस ने हैदराबाद से पकड़ा
                	 Read Time:1 Minute, 34 Second                
            

