Read Time:1 Minute, 47 Second
इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान डिजिटल विश्वविद्यालय मंच का उद्घाटन करेंगे। यह संस्थान उच्च गुणवत्ता की डिजिटल शिक्षा प्रदान करेगा। श्री वैष्णव इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से बिहार के मुजफ्फरपुर, ओडिशा के बालेश्वर, आंध्रप्रदेश के तिरूपति, मिजोरम के लुंगलेई और दमण में संस्थान के पांच नए केंद्रों का उद्घाटन भी करेंगे।
इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि इस अवसर पर शिक्षा के डिजिटलीकरण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका पर पैनल चर्चा भी आयोजित की जाएगी। मेधावी विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान कौशल विकास तथा डिजिटल सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहा है। डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साईबर सुरक्षा, डेटा साईंस और सेमी कंडक्टर जैसे क्षेत्रों में तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए की गई है।
