केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय डिजिटल विश्वविद्यालय मंच का उद्घाटन किया

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 47 Second
इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्‍थान डिजिटल विश्‍वविद्यालय मंच का उद्घाटन करेंगे। यह संस्‍थान उच्‍च गुणवत्‍ता की डिजिटल शिक्षा प्रदान करेगा। श्री वैष्‍णव इस अवसर पर वर्चुअल माध्‍यम से बिहार के मुजफ्फरपुर, ओडिशा के बालेश्‍वर, आंध्रप्रदेश के तिरूपति, मिजोरम के लुंगलेई और दमण में संस्‍थान के पांच नए केंद्रों का उद्घाटन भी करेंगे।

इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि इस अवसर पर शिक्षा के डिजिटलीकरण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका पर पैनल चर्चा भी आयोजित की जाएगी। मेधावी विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में सम्‍मानित किया जायेगा। राष्‍ट्रीय इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी संस्‍थान कौशल विकास तथा डिजिटल सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहा है। डिजिटल विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साईबर सुरक्षा, डेटा साईंस और सेमी कंडक्‍टर जैसे क्षेत्रों में तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए की गई है।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

कैबिनेट ने 2026-27 सीजन के लिए सभी रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी दी

सरकार ने वित्तीय वर्ष 2026-27 के विपणन सत्र के लिए सभी अधिसूचित रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने कल यह निर्णय लिया। सबसे अधिक वृद्धि कुसुम फलों पर की गई है। कुसुम के न्यूनतम समर्थन […]

You May Like