Read Time:1 Minute, 23 Second
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नई दिल्ली में देश में रक्षा विनिर्माण के अवसरों पर एक राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन का कल उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन रक्षा मंत्रालय और राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के बीच समन्वय को मज़बूत करने के लिए एक केंद्रित मंच प्रदान करेगा। इसका उद्देश्य क्षेत्रीय औद्योगिक नीतियों और बुनियादी ढाँचे के विकास को रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के राष्ट्रीय लक्ष्य के साथ जोड़ना है।
कार्यक्रम में राजनाथ सिंह नए रक्षा आयात-निर्यात पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। इसे निर्यात और आयात की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए तैयार किया गया है। सम्मेलन में स्वदेशीकरण को प्रोत्साहन देने, रक्षा निर्यात बढ़ाने और इस क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय प्रयासों पर चर्चा की जाएगी।
