ट्राई ने निजी रेडियो प्रसारकों के लिए डिजिटल रेडियो नीति का दिया सुझाव, 13 शहरों में सेवा शुरू करने की सिफ़ारिश

vikasparakh
0 0
Read Time:2 Minute, 12 Second

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरणट्राई ने निजी रेडियो प्रसारकों के लिए डिजिटल रेडियो प्रसारण नीति तैयार करने की सिफ़ारिश की है। प्राधिकरण ने ए-प्‍लस श्रेणी के चार शहरों- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई तथा ए श्रेणी के नौ शहरों हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद, सूरत, पुणे, जयपुर, लखनऊ, कानपुर और नागपुर में डिजिटल रेडियो प्रसारण सेवा शुरू करने के लिए आरक्षित मूल्य की अनुशंसा की है। ट्राई ने कहा है कि नए प्रसारकों द्वारा डिजिटल रेडियो सेवाएँ सिमुलकास्ट मोड में शुरू की जानी चाहिए। वर्तमान एनालॉग एफएम रेडियो प्रसारकों को भी स्वैच्छिक आधार पर सिमुलकास्ट मोड में स्थानांतरित करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

 

प्राधिकरण ने कहा है कि डिजिटल रेडियो प्रसारण के लिए अनुमति की अवधि 15 वर्ष होनी चाहिए। वहीं प्रसार भारती को भी अपनी भूमि और टावर अवसंरचना के साथ-साथ सामान्य प्रसारण अवसंरचना को किराये की रियायती दरों पर निजी प्रसारकों के साथ साझा करना चाहिए। ट्राई ने सिफारिश की है कि सरकार को ए-प्‍लस श्रेणी के चार शहरों और ए श्रेणी के नौ शहरों के लिए एकल प्रौद्योगिकी परिदृश्य में आवृत्ति योजना तैयार करनी चाहिए और उसे सार्वजनिक डोमेन में रखना चाहिए। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पिछले साल निजी रेडियो प्रसारकों के लिए डिजिटल रेडियो प्रसारण नीति तैयार करने के लिए ट्राई से सिफारिशें मांगी थीं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, वाराणसी में 135 साल में सबसे अधिक वर्षा

उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में तेज बारिश और जलभराव से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वाराणसी में कल पिछले 135 वर्षों में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने राज्य के पूर्वी भाग में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।

You May Like