शराब न मिलने पर होमगार्ड ने ठेके में लगाई आग, गिरफ्तार

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 58 Second

मेरठ. मेरठ जिले में शराब न मिलने पर अंग्रेजी शराब के ठेके में कथित रूप से आग लगाने को लेकर एक होमगार्ड को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार घटना शनिवार देर रात दौराला थाना क्षेत्र में हुई. आरोपी होमगार्ड की पहचान कपिल के रूप में हुई है, जो पुलिस के ‘डायल-112’ पर तैनात था. आरोप है कि उसने शराब उधार न मिलने पर गुस्से में ठेके में आग लगा दी.

सीसीटीवी फुटेज में आरोपी खाकी रंग की पैंट और काली बनियान पहने, सिर पर गमछा बांधे ठेके पर पहुंचता दिखाई दे रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि वह बोतल से पेट्रोल निकालकर दुकान के बाहर छिड़कता है और माचिस जलाकर आग लगा देता है. इसके बाद वह अपनी मोटरसाइकिल से भाग जाता है. उसी दौरान वहां मौजूद एक साइकिल सवार भी बाद में चला गया. सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने पहले विक्रेता से शराब मांगी थी और मना किये जाने पर उसने यह कदम उठाया. ठेके के ‘सेल्समैन (विक्रयकर्मी)’ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पूछताछ में कपिल ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

बीजद सांसद उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से रहेंगे दूर

भुवनेश्वर. ओडिशा की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) ने सोमवार को घोषणा की कि उसके सांसद उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता वाली पार्टी ने कहा कि उसने राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा-नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और कांग्रेस-नीत ‘इंडिया’ गठबंधन से […]

You May Like