पंजाब: NRI व्यक्ति से शादी करने आई 71 वर्षीय अमेरिकी महिला की हत्या

vikasparakh
0 0
Read Time:3 Minute, 7 Second

लुधियाना. पंजाब में 75 वर्षीय ब्रिटेन के अनिवासी भारतीय (एनआरआई) से शादी करने आई भारतीय मूल की 71 वर्षीय अमेरिकी महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि महिला की अमेरिका के सिएटल से यहां पहुंचने के कुछ ही देर बाद इस साल जुलाई में हत्या कर दी गयी थी.

यह घटना हाल ही में तब सामने आई, जब लुधियाना पुलिस ने महिला के लापता होने के संबंध में दर्ज एक प्राथमिकी में संदिग्धों के नाम दर्ज किए. पुलिस ने बताया कि रुपिंदर कौर पंधेर मूल रूप से लुधियाना की रहने वाली थीं और वह इंग्लैंड के एनआरआई चरणजीत सिंह ग्रेवाल के निमंत्रण पर उनसे विवाह करने भारत आई थी. पुलिस के मुताबिक, ग्रेवाल ने ही कथित तौर पर उसकी हत्या करवाई थी.

पुलिस ने बताया कि रुपिंदर की बहन कमल कौर खैरा को 24 जुलाई को उसका मोबाइल फोन बंद मिलने पर शक हुआ. कमल ने 28 जुलाई तक नयर दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास को सूचित कर दिया था, जिसने स्थानीय पुलिस पर मामले की जांच करने का दबाव डाला. कमल के परिवार को पिछले सप्ताह ही रुपिंदर की मौत की खबर मिली.

पुलिस ने अमेरिकी नागरिक की हत्या के आरोप में मल्हा पट्टी निवासी सुखजीत सिंह सोनू को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, सोनू ने रुपिंदर की उसके ही घर में हत्या करने और शव को स्टोररूम में जलाने की बात कथित तौर पर कबूल कर ली. पुलिस ने बताया कि सोनू ने ग्रेवाल के निर्देश पर हत्या को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक, ग्रेवाल ने रुपंदिर की हत्या के लिए सोनू को 50 लाख रुपये देने का कथित वादा किया था.

अधिकारियों ने बताया कि हत्या का मकसद रुपये था और रुपंदिर ने आने से पहले ही ग्रेवाल को अच्छी-खासी रकम भेज दी थी.
उपमहानिरीक्षक (लुधियाना पुलिस रेंज) सतिंदर सिंह ने फरार ग्रेवाल को इस मामले में संदिग्ध बनाये जाने की पुष्टि की.
पुलिस ने बताया कि सोनू के खुलासे के आधार पर मृतका के कंकाल और अन्य सबूतों को खोजने के प्रयास जारी हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

IIM बैंगलोर, अहमदाबाद और कलकत्ता दुनिया के शीर्ष 100 बी-स्कूलों में शामिल: क्यूएस रैंकिंग

नयी दिल्ली. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) बैंगलोर, अहमदाबाद और कलकत्ता दुनिया के शीर्ष 100 बी-स्कूलों में शामिल हो गए हैं. क्यूएस ग्लोबल एमबीए, ऑनलाइन एमबीए और बिजनेस मास्टर रैंकिंग 2026 के तहत यह आंकड़े दिए गए. लंदन स्थित क्यूएस ने एक बयान में कहा, ”भारत में इस वर्ष 14 संस्थान […]

You May Like