‘वोट अधिकार यात्रा’ संपन्न, राहुल ने ‘वोट चोरी’ पर खुलासे के ‘हाइड्रोजन बम’ का किया वादा

vikasparakh
0 0
Read Time:10 Minute, 8 Second

पटना. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दावा किया कि ”वोट चोरी के एटम बम के बाद अब हाइड्रोजन बम” आने वाला है, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना ”मुंह नहीं दिखा पाएंगे.” उन्होंने यह भी कहा कि “वोटर अधिकार यात्रा” के माध्यम से क्रांतिकारी प्रदेश बिहार ने यह संदेश दिया है कि ‘वोट चोरी’ नहीं होने दी जाएगी. राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य प्रमुख नेताओं की 16 दिनों की “वोट अधिकार यात्रा” का यहां एक विशाल मार्च और सभा के माध्यम से समापन हुआ.

यह मार्च गांधी मैदान से आंबेडकर पार्क तक होने वाला था, लेकिन अनुमति नहीं मिलने के कारण पुलिस ने इसे डाक बंगला चौराहे पर ही रोक दिया जहां राहुल गांधी और “इंडिया” गठबंधन के कई अन्य नेताओं ने समर्थकों को संबोधित किया. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यात्रा के अंतिम दिन भी प्रधानमंत्री मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और निर्वाचन आयोग पर हमला जारी रखा और दावा किया कि ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा पूरे देश में फैल चुका है.

उन्होंने बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में कथित वोट चोरी से जुड़े अपने खुलासे का उल्लेख किया और कहा, ”एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है. महादेवपुरा में हमने एटम बम दिखाया था. भाजपा वालों तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है. तैयार हो जाइए, वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता लगने वाली है.” कांग्रेस नेता ने दावा किया कि ‘वोट चोरी’ का ‘हाइड्रोजन बम’ आने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता को अपना ”चेहरा नहीं दिखा पाएंगे.” लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि “वोट चोरी” का मतलब, अधिकार, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, लोकतंत्र और युवाओं के भविष्य की चोरी है.

राहुल गांधी ने दावा किया कि वोट चोरी के बाद लोगों के राशन कार्ड और जमीन छीन ली जाएगी तथा अदाणी और अंबानी जैसे उद्योगपतियों को दे दिया जाएगा. यात्रा पूरी होने के बाद उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”बिहार वोटर अधिकार यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए लालू प्रसाद यादव जी, तेजस्वी यादव जी, दीपांकर भट्टाचार्य जी, मुकेश सहनी जी, बिहार कांग्रेस नेतृत्व, कांग्रेस के बब्बर शेरों, ‘इंडिया’ गठबंधन कार्यकर्ताओं और प्रदेश के युवाओं का दिल से धन्यवाद. हम संकल्प लेते हैं कि बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं होगा. लोकतंत्र और संविधान की रक्षा हम पूरी ताक.त से करेंगे.” सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की “झोली में गिरने” तथा विचारधारा से समझौता करने का आरोप लगाया और दावा किया कि भाजपा-आरएसएस उन्हें वहीं फेंक देंगे जहां कचरा फेंका जाता है.

उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन के मौके पर यह दावा भी किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के बाद “डबल इंजन सरकार” नहीं होगी और महागठबंधन की सरकार बनेगी जो गरीबों, महिलाओं, दलितों और पिछड़ों की सरकार होगी. उन्होंने दावा किया नरेन्द्र मोदी बिहार में वोट चोरी करके चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन हम सभी को सतर्क रहना होगा.

खरगे का कहना था, “बाबा साहेब आंबेडकर जी, गांधी जी, नेहरू जी ने देश के लोगों को वोट का अधिकार दिया है और हमें इस अधिकार को खोने नहीं देना है.” खरगे ने मुख्यमंत्री कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “नीतीश कुमार एक जमाने में समाजवाद की विचारधारा की बात करते थे. पूरे देश में जाकर लोहिया, जॉर्ज फर्नांडिस के गुण गाते थे और अब भाजपा-आरएसएस की झोली में जा गिरे हैं.” राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में एक इंजीनियर के यहां नकदी की बरामदगी का उल्लेख करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार “नैतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह” बन गए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “नरेन्द्र मोदी फैक्ट्री गुजरात में लगाएंगे और “विक्ट्री” बिहार में चाहते हैं. ये ऐसा करके बिहार को ठगना चाहते हैं, लेकिन ये संभव नहीं है.” यादव ने इस बात पर जोर दिया कि बिहार की जनता ऐसे ‘ठग लोगों’ को सबक सिखाकर रहेगी.

झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने कहा, “आज मौजूदा राजग सरकार, ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग के बल पर जनप्रतिनिधियों को डरा-धमका रही और ‘वोट चोरी’ कर रही है.” उन्होंने दावा किया कि यह चोरी आज से नहीं चल रही है, बल्कि कई साल से चल रही थी, लेकिन अब इनकी चोरी पकड़ी गई है. सोरेन ने कहा, “देश के हर वर्ग के लोगों को इन ‘वोट चोरों’ के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी है, ताकि आपका वोट का हक नहीं छिन सके.” मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव एम ए बेबी ने कहा, “देश में भाजपा वोट चोरी कर रही है और ये बात लोगों के सामने आ चुकी है. ये लोग जनतंत्र के दुश्मन हैं. भाजपा वोट चोरी कर संविधान पर हमला कर रही है. हम सबको मिलकर अपने वोट के अधिकार के लिए लड़ना है और उसे बचाना है.” यात्रा को आंबेडकर पार्क से पहले रोके जाने के बाद राहुल गांधी कुछ नेताओं के साथ वहां पहुंचे और बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.

यात्रा के आखिरी दिन राहुल गांधी, तेजस्वी और अन्य नेताओं ने खुले वाहन में सवार होकर मार्च निकाला और सड़क पर दोनों तरफ मौजूद उत्साही समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया. वाहन पर राहुल गांधी, हेमंत सोरेन, तृणमूल कांग्रेस के सांसद यूसुफ पठान, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) माले के नेता दीपांकर भट्टाचार्य, एम ए बेबी, शिवसेना (उबाठा) के संजय राउत और कई अन्य नेता सवार थे.

नेताओं के वाहन के आगे और पीछे महागठबंधन के समर्थकों का हुजूम था, जिनमें से बहुत सारे लोगों के हाथों में अपनी -अपनी पार्टी के झंडे थे. समर्थकों ने “वोट चोर, गद्दी छोड़” के नारे लगाए. ‘वोटर अधिकार यात्रा’ 25 जिलों में 110 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी और इसमें 1300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की गई. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री तथा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस यात्रा में शामिल हुए.

सासाराम से 17 अगस्त को निकाली गई इस यात्रा को विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के व्यापक चुनाव अभियान के तौर पर देखा जा रहा है. इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. यह यात्रा रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर और कुछ अन्य क्षेत्रों से गुजरी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

ट्रंप का दावा, भारत ने नाममात्र शुल्क की पेशकश की, 'लेकिन अब देर हो चुकी'

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को दावा किया कि भारत ने अब शुल्क में कटौती कर इसे नाममात्र करने की पेशकश की है, ”लेकिन अब इसमें देर हो चुकी है.” उन्होंने कहा कि भारत अपना ज्यादातर तेल और सैन्य सामान रूस से खरीदता है और अमेरिका से बहुत […]

You May Like