ठाणे: ट्रक चालक के अपहरण से जुड़े मामले में पूर्व आईएएस प्रशिक्षु के पिता फरार

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 59 Second

ठाणे. नवी मुंबई में ‘रोड रेज’ की घटना के बाद एक ट्रक चालक को अगवा करने के आरोपी पूर्व आईएएस प्रशिक्षु पूजा खेडकर के पिता और उनके अंगरक्षक रविवार से लापता हैं. नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि खेडकर की मां मनोरमा भी लापता हैं, जिन्होंने एक दिन पहले पुलिस र्किमयों को पुणे में स्थित उनके घर में घुसने से कथित तौर पर रोका था.

वाहन चालक प्रह्लाद कुमार (22) को शनिवार शाम अपहरण के कुछ ही घंटों बाद खेडकर के घर से मुक्त करा लिया गया था. नवी मुंबई के रबाले थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना नवी मुंबई के मुलुंड-ऐरोली रोड पर उस समय हुई जब कुमार का कंक्रीट मिक्सर ट्रक एक लैंड क्रूजर कार से टकरा गया, जिसके बाद एसयूवी में सवार दो लोगों के साथ उसकी बहस हो गई.

उन्होंने बताया कि कार में सवार लोगों की पहचान दिलीप खेडकर (पूजा खेडकर के पिता) और उनके अंगरक्षक प्रफुल सालुंखे के रूप में हुई है. अधिकारी के अनुसार उन्होंने कथित तौर पर कुमार को कार में बिठाया और पूजा खेडकर के बंगले पर ले गए. डीसीपी (नवी मुंबई जोन क) पंकज दहाणे ने मंगलवार को बताया कि एसयूवी को हुए नुकसान का मुआवज.ा पाने के लिए वाहन चालक का अपहरण किया गया था. उन्होंने कहा, “पुलिस को कार में सवार दोनों लोगों का पता नहीं चल पाया है.”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

उद्धव ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर भाजपा पर निशाना साधा

मुंबई. शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ भारत के क्रिकेट मैच खेलने से भाजपा की देशभक्ति का ‘ढोंग’ उजागर हो गया है. उन्होंने जोर दिया कि भारत को मैच नहीं खेल कर दृढ.ता दिखानी चाहिए थी. भारत ने सोशल मीडिया पर बहिष्कार के […]

You May Like