राधाकृष्णन के 12 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने की संभावना

vikasparakh
0 0
Read Time:2 Minute, 10 Second

नयी दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन को शुक्रवार को पद की शपथ दिला सकती है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संभावना है कि राष्ट्रपति 12 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में एक औपचारिक समारोह में राधाकृष्णन को पद की शपथ दिलाएंगी. राधाकृष्णन (67) ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों से हराया. 21 जुलाई को तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफा देने के कारण यह चुनाव कराया गया.

निर्वाचन आयोग ने राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचन को प्रमाणित किया

निर्वाचन आयोग (ईसी) ने सी.पी. राधाकृष्णन के भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचन को बुधवार को प्रमाणित कर दिया. चुनाव निकाय के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्तों विवेक जोशी तथा एस.एस.एस. संधू ने उनके  निर्वाचन के प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर किए. निर्वाचन आयोग के अनुसार इसके बाद उप-निर्वाचन आयुक्त भानु प्रकाश येतुरू और सचिव सुमन कुमार दास ने इसकी एक हस्ताक्षरित प्रति केंद्रीय गृह सचिव को सौंपी, जिसे नए उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के समय पढ़ा जाएगा. इस बीच अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को राधाकृष्णन को पद की शपथ दिला सकती हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

दिल्ली : छात्रा के सामने अश्लील हरकत करने के आरोप में कैब चालक गिरफ्तार

नयी दिल्ली/बारीपदा. दिल्ली के मौरिस नगर इलाके में एक कॉलेज छात्रा के सामने अश्लील हरकत करने के आरोप में रैपीडो कैब के 48 वर्षीय एक चालक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार को उस समय हुई जब 22 […]

You May Like