Read Time:1 Minute, 5 Second
मौसम विभाग ने कल जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश की आशंका व्यक्त की है। एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से, उत्तर-पश्चिम भारत में कल तक तेज बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका है। विभाग ने पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और उत्तराखंड में भी मूसलाधार बारिश की संभावना व्यक्त की है।
विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक बिहार, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, झारखंड, केरल, माहे, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में गरज के साथ बिजली और तेज़ हवाओं के साथ बारिश की आशंका व्यक्त की है।
