Read Time:31 Second
नेपाल के मधेश प्रांत में कल हुए भूस्खलन में दबकर तीन बच्चों समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ये लोग सरलाही और महोत्तरी की सीमा पर बहने वाली हार्दिकखोला नदी से मिट्टी निकालने गए थे। कुदाल से मिट्टी खोदते समय मिट्टी का एक टीला ढह गया और चारों लोग उसके नीचे दब गए।
