बीजापुर जिले में पुलिस मुखबिर होने के शक में नक्सलियों ने की एक व्यक्ति की हत्या

vikasparakh
0 0
Read Time:2 Minute, 29 Second

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने 36 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात जांगला थाना क्षेत्र के बेंचराम गांव में हुई. मृतक की पहचान दशरू राम ओयाम के रूप में हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि बीती रात माओवादियों का एक समूह दशरू के घर में घुस गया और उसे बाहर निकाल लिया. बाद में माओवादियों ने दशरू पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाकर कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि आज सुबह जब घटना की सूचना मिली तब पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजा गया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों की तलाश के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.

इस घटना के साथ ही इस साल अब तक बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में माओवादी हिंसा में लगभग 37 लोगों की जान जा चुकी है. एक सितंबर को पड़ोसी सुकमा में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी थी. प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक कथित बयान में शांति वार्ता को सुगम बनाने के लिए अपने सशस्त्र संघर्ष को अस्थायी रूप से स्थगित करने की घोषणा की है, लेकिन सरकार से एक महीने का ‘युद्ध विराम’ घोषित करने और प्रक्रिया शुरू करने के लिए सुरक्षा अभियानों को रोकने का अनुरोध किया है. इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा है कि वह बयान की प्रमाणिकता की पुष्टि कर रही है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

कांग्रेस घुसपैठियों को बचाने में लगी है, उनकी मदद से चुनाव जीतना चाहती है: शाह

नयी दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि विपक्षी पार्टी ने ‘घुसपैठियों को बचाने’ के लिए यह अभियान चलाया है क्योंकि यह उनकी मदद से चुनाव जीतना चाहती है. शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें […]

You May Like