मेरे प्रतिद्वंद्वी दिखायी नहीं दे रहे, बोल नहीं रहे हैं: सुदर्शन रेड्डी

vikasparakh
0 0
Read Time:6 Minute, 17 Second

हैदराबाद. उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में विपक्षी ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने सोमवार को आरोप लगाया कि उनके प्रतिद्वंद्वी एवं सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन न तो दिखायी दे रहे हैं और न ही बोल रहे हैं. रेड्डी ने कहा कि अगर वे बोलते तो एक स्वस्थ बहस संभव होती. सुदर्शन रेड्डी एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे जिसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेता भी शामिल हुए. सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि वह एक स्वस्थ बहस के पक्षधर हैं और उनका इरादा अपने प्रतिद्वंद्वी के बारे में अपमानजनक बातें कहने का नहीं है.

उन्होंने कहा, ”मेरे प्रतिद्वंद्वी दिखाई नहीं दे रहे हैं. वह बोलते नहीं हैं. पता नहीं वह कहां हैं, क्या कर रहे हैं. अगर दोनों उम्मीदवार बोलेंगे तो बहस होगी, बातचीत होगी. लोगों से परिचय कराने का एक मौका होगा. सिर्फ मतदाताओं से नहीं. मुझे वह मौका नहीं मिला.” टिप्पणी को विस्तार से समझाने के लिए कहे जाने पर सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि उन्होंने यह टिप्पणी इस दृष्टिकोण से की है कि यदि राधाकृष्णन भी बोलते तो एक स्वस्थ बातचीत होती.

यह पूछे जाने पर कि वर्तमान परिस्थितियों में भारत के सामने सबसे बड़ी संवैधानिक चुनौती क्या है, रेड्डी ने कहा कि संविधान के सामने सबसे गंभीर चुनौती महान संवैधानिक संस्था – भारत के निर्वाचन आयोग – की कार्यप्रणाली में ”खामी” है. उन्होंने कहा, ”अगर ऐसा ही चलता रहा तो इस देश में लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा… मेरा यही मानना ??है.” मुख्यमंत्री रेड्डी द्वारा उन्हें ‘इंडिया’ गठबंधन का उम्मीदवार बताए जाने संबंधी टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देते हुए सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि अब वह “विपक्षी दलों के उम्मीदवार” हैं.
उन्होंने कहा कि उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) जैसे उन दलों का भी समर्थन प्राप्त है जो ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल नहीं हैं.

उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ना संविधान के साथ उनकी 53 वर्ष की लंबी यात्रा का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति पद का चुनाव भारत के हालिया इतिहास में अब तक लड़े गए सबसे निष्पक्ष और सभ्य चुनावों में से एक होगा.

उन्होंने कहा, ”हमारा देश बहुसंख्यकवादी नहीं है. हमारा समाज बहुभाषी, बहुसांस्कृतिक और बहुधार्मिक है. संविधान किसी को भी शक्ति नहीं देता. संविधान का काम आपकी शक्ति को सीमित करना है.” उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के प्रस्ताव को स्वीकार करने पर उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब देश में संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं अपनी चमक खो रही हैं, आवाज. उठाना सिफ.र् उनका ही नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है.

इस अवसर पर, मुख्यमंत्री ने सुदर्शन रेड्डी द्वारा सभी सांसदों को लिखा एक पत्र जारी किया. उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार ने कहा कि यह पत्र सांसदों से व्यक्तिगत रूप से (समर्थन के लिए) अपील करता है. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा पत्र लिखने का अधिकार है क्योंकि वह किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं हैं. हालांकि, संवाददाता सम्मेलन में पत्र तुरंत मीडिया के साथ साझा नहीं किया गया.

अपने संबोधन में, मुख्यमंत्री ने कहा कि नीलम संजीव रेड्डी, पी वी नरसिंह राव, एन टी रामाराव, एस जयपाल रेड्डी और एम वेंकैया नायडू जैसे तेलुगु नेताओं ने राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभायी है, लेकिन अब राष्ट्रीय स्तर पर तेलुगु नेता लगभग न के बराबर हैं.

उन्होंने तेदेपा प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू, जन सेना पार्टी के अध्यक्ष एवं आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी, बीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव, एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी से सुदर्शन रेड्डी की उम्मीदवारी का समर्थन करने का आग्रह किया. उन्होंने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के 42 लोकसभा सदस्यों और 18 राज्यसभा सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से अपील की कि वे राष्ट्रीय राजनीति में एक तेलुगु नेता के महत्व को बढ़ावा देने के लिए अपनी अंतरात्मा की आवाज पर मतदान करें.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

तुषार गांधी ने फडणवीस के 'शहरी नक्सल' आरोपों पर कहा, 'गांधीवादी क्रांतिकारी लेकिन बंदूकधारी नहीं'

नागपुर. महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने वर्धा में गांधीवादी संस्थानों में ‘शहरी नक्सलों’ के घुसने संबंधी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आरोपों का सोमवार को खंडन किया. तुषार गांधी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गांधीवादी निश्चित रूप से ‘क्रांतिकारी’ हैं लेकिन वे ‘देशभक्त क्रांतिकारी’ […]

You May Like