भाजपा ने ‘एक देश, एक चुनाव’ के प्रस्ताव का पुरजोर समर्थन किया

vikasparakh
0 0
Read Time:2 Minute, 35 Second

बेंगलुरु. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने रविवार को “एक देश, एक चुनाव” के प्रस्ताव का पुरजोर बचाव किया और ईवीएम तथा निर्वाचन आयोग के बारे में कांग्रेस के विचारों की आलोचना की. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि “एक देश, एक चुनाव” के विचार को देश भर में भारी समर्थन मिला है.

उन्होंने कहा, “बी आर आंबेडकर ने हमारे देश को संविधान दिया और अगर कोई नेता यह सुनिश्चित कर रहा है कि संविधान का सही ढंग से पालन हो, तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं.” उन्होंने कहा कि ‘एक देश, एक चुनाव’ के मुद्दे पर देश भर में यात्रा करने के बाद उन्होंने पाया कि देश और यहां तक कि कर्नाटक के लोग भी बदलाव और विकास चाहते हैं. भाटिया ने ‘एक देश, एक चुनाव’ पर एक बैठक में भाग लेने से पहले पत्रकारों से कहा, “इसलिए यह एक ऐसा विचार है, जिसको अमल में लाने का समय अब ??आ गया है. ‘एक देश, एक चुनाव’ को कोई नहीं रोक सकता.” भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मोदी पहले ही बड़े संवैधानिक बदलाव कर चुके हैं.

कांग्रेस द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने पर भाटिया ने कहा, “भाजपा एक अच्छे छात्र की तरह है, जो परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करता है और परीक्षा पास करने के बाद देश व राज्य की जनता का आभार व्यक्त करता है, जबकि कांग्रेस उस छात्र की तरह है जो पढ.ाई नहीं करता, कक्षाएं नहीं लेता और असफल होने पर ईवीएम को दोष देता है.” उन्होंने आरोप लगाया, “यह भ्रष्ट कांग्रेस पार्टी की ओछी राजनीति और निरंतर निराशावाद को दर्शाता है.” उन्होंने राहुल गांधी को “भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा हाइड्रोजन बम” करार देते हुए कहा, “समस्या यह है कि वह फट जाते हैं, और जब वह फटते हैं, तो कांग्रेस पार्टी फट जाती है.”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

अच्छा प्रदर्शन नहीं रहे सीनियर खिलाड़ियों को चरणबद्ध तरीके से हटाने की जरूरत : मुख्य चयनकर्ता

राजगीर. हॉकी इंडिया चयन समिति के अध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा कि आगामी एफआईएच जूनियर विश्व कप के लिए चयन ट्रायल 13 सितंबर को बेंगलुरु में होंगे और उन्होंने संकेत दिया कि वे कोर ग्रुप में अपेक्षा से अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने वाले सीनियर खिलाड़ियों को चरणबद्ध तरीके से हटाने […]

You May Like