अच्छा प्रदर्शन नहीं रहे सीनियर खिलाड़ियों को चरणबद्ध तरीके से हटाने की जरूरत : मुख्य चयनकर्ता

vikasparakh
0 0
Read Time:3 Minute, 52 Second

राजगीर. हॉकी इंडिया चयन समिति के अध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा कि आगामी एफआईएच जूनियर विश्व कप के लिए चयन ट्रायल 13 सितंबर को बेंगलुरु में होंगे और उन्होंने संकेत दिया कि वे कोर ग्रुप में अपेक्षा से अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने वाले सीनियर खिलाड़ियों को चरणबद्ध तरीके से हटाने की प्रक्रिया में हैं. सिंह ने कहा कि विश्व कप के लिए जूनियर टीम का चयन हाल के यूरोपीय दौरे और चल रहे राष्ट्रीय शिविर में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

सिंह ने रविवार को यहां पुरुष एशिया कप के दौरान पीटीआई से कहा, ”जूनियर विश्व कप के लिए चयन ट्रायल 13 सितंबर को बेंगलुरु में होंगे. जूनियर खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा है और हमें विश्वास है कि वे विश्व कप में हमारे लिए पदक जीत सकते हैं. ” चयन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि एशिया कप के बाद सीनियर टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं और जूनियर विश्व कप के बाद युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी टीम में अपनी जगह पक्की नहीं मान सकता और भारत के विश्व कप पदक के सूखे को खत्म करने के लिए कुछ कड़े फैसले लिए जाएंगे. भारत ने आखिरी विश्व कप पदक (टूर्नामेंट में उनका एकमात्र स्वर्ण पदक) 1975 में कुआलालंपुर में अजीतपाल सिंह की कप्तानी में जीता था.

सिंह ने कहा, ”पांच दशक से हमने विश्व कप पदक नहीं जीता है इसलिए हमें कुछ कड़े फैसले लेने होंगे. कुछ खिलाड़ी अब भी सवालों के घेरे में हैं और हम एशिया कप के बाद उनके प्रदर्शन का आकलन करेंगे. ” उन्होंने कहा, ”हमें अपनी टीम बनाते समय उभरते खिलाड़ियों पर भी ध्यान देना होगा. अगर हम एक साथ छह-सात सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर देंगे तो यह कारगर नहीं होगा. चयन समिति की जिम्मेदारी है कि वह सुनिश्चित करें कि जो सीनियर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, उन्हें धीरे-धीरे टीम से बाहर किया जाए. ”

उन्होंने कहा, ”पेरिस ओलंपिक के बाद काफी समय बीत चुका है. हमने यह योजना बहुत पहले ही बना ली थी. अगर हम युवाओं को छोटे टूर्नामेंट में मौका नहीं देंगे, तो हम उन्हें सीधे विश्व कप में नहीं खिला सकते. ” सिंह ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय टीम में अनफिट खिलाड़ियों के लिए कोई जगह नहीं है.

उन्होंने कहा, ”हमारी योजना उन सीनियर खिलाड़ियों को धीरे-धीरे टीम से बाहर करने की है जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और जो फिट नहीं हैं. जो भी अच्छा प्रदर्शन करेगा, जो भी फिट होगा, उसका चयन किया जाएगा. यही हमारी नीति है. आधुनिक हॉकी में बड़े नाम जैसी कोई चीज नहीं होती. हर खिलाड़ी का चयन टीम के हित में होना चाहिए. ”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

बच्चे की गवाही विश्वसनीय हो तो आरोपी को दोषी करार दिया जा सकता है : उच्च न्यायालय

नयी दिल्ली. दिल्ली उच्च न्यायालय ने 2017 में 10-वर्षीय एक बच्ची के साथ बलात्कार के मामले में एक व्यक्ति की 12 साल की जेल की सजा को बरकरार रखते हुए कहा कि पीड़िता की गवाही विश्वसनीय है तथा केवल इसी आधार पर दोषसिद्धि भी हो सकती है. न्यायमूर्ति मनोज कुमार […]

You May Like