पूर्णिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सोमवार को आश्वासन दिया कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ ही रहेंगे. कुमार ने कुछ समय के लिए आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन में शामिल होने पर खेद व्यक्त किया और यह आरोप लगाया कि ”जब भी उन्होंने सत्ता में साझेदारी की तो उन्होंने (आरजेडी-कांग्रेस) हमेशा इसका दुरुपयोग किया है.” कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से कुछ सप्ताह पहले पूर्णिया में सोमवार को मोदी की उपस्थिति में आयोजित एक रैली में ये बातें कहीं.
उन्होंने केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ‘लल्लन’ की ओर इशारा करते हुए कहा, ”यह जद(यू)-भाजपा गठबंधन ही था जिसने नवंबर 2005 में पहली बार बिहार में सरकार बनाई थी. अपनी ही पार्टी के कुछ साथियों के कहने पर ही मैं एक-दो बार दूसरी तरफ चला गया था. उन साथियों में से एक यहीं बैठे हैं.” जद (यू) प्रमुख ने कहा, ”लेकिन, वो अब बीती बात हो गई. मुझे यह गठबंधन कभी रास नहीं आया. जब भी हमने सत्ता में साझेदारी की, उन्होंने हमेशा इसका दुरुपयोग किया … अब मैं वापस आ गया हूं और अब कहीं नहीं जाऊंगा.” नीतीश की इस बात पर प्रधानमंत्री मुस्कुराए और तालियां बजाईं.


