गुवाहाटी. कांग्रेस की असम इकाई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मणिपुर यात्रा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि उन्होंने बहुत देर कर दी और ये काफी नहीं है. पार्टी ने यह दावा भी किया कि भाजपा ने असम की प्रधानमंत्री की दो दिवसीय यात्रा के दौरान जवाहरलाल नेहरू और राहुल गांधी के खिलाफ “झूठे आरोप” लगाए.
कांग्रेस सांसद प्रद्युत बारदोलोई ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री को मणिपुर की यात्रा के लिए ढाई साल से ज्यादा समय लग गया. इस अवधि के दौरान वह 39 देशों और कुछ देशों की तो कई बार यात्रा कर चुके हैं.” उन्होंने कहा, “हम दो साल पहले मई में संघर्ष शुरू होने के बाद से ही प्रधानमंत्री से मणिपुर का दौरा करने की मांग कर रहे थे.” बारदोलोई ने दावा किया कि मोदी ने असम की अपनी यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समय पाकिस्तान का समर्थन करने का आरोप लगाकर तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया.
सांसद ने कहा, “मंगलदई में (रविवार को) अपनी सभा में मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कांग्रेस नेताओं ने पाकिस्तान का समर्थन किया था. लेकिन कांग्रेस हमेशा भारतीय सशस्त्र बलों के साथ खड़ी रही है और यह सर्वविदित है. जब संसद में इस मामले पर चर्चा हुई थी, तो हमारे नेता राहुल गांधी ने हमारे सशस्त्र बलों की प्रशंसा की थी.” आईसीसी चेयरमैन जय शाह और बीसीसीआई सचिव सैकिया का जिक्र करते हुए बारदोलोई ने कहा, “दूसरी ओर, मोदी के दाहिने हाथ अमित शाह के बेटे और असम के मुख्यमंत्री के करीबी दोस्त देवजीत सैकिया ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट खेलने के लिए तुरंत सहमति दे दी. यह उनके पाखंड को दर्शाता है.”
उन्होंने कहा, “हम आपसे आग्रह करते हैं कि अब पूर्वोत्तर में मगरमच्छ के आंसू न बहाएं.” बारदोलोई ने प्रधानमंत्री की असम यात्रा के दौरान नेहरू का ज.क्रि करने के लिए भाजपा और मोदी पर भी निशाना साधा. प्रधानमंत्री की असम यात्रा रविवार शाम को समाप्त हुई.
असम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देबब्रत सैकिया ने भी संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा भले ही दिग्गज गायक और संगीतकार भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी मना रही है, लेकिन हजारिका के गीतों में व्यक्त सद्भाव के विपरीत पार्टी सांप्रदायिक राजनीति का प्रचार करती है.


