सरकार का पांच साल में वाहन क्षेत्र को शीर्ष पर पहुंचाने का लक्ष्य: गडकरी

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 54 Second

नयी दिल्ली. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि सरकार अगले पांच साल में भारत के वाहन उद्योग को दुनिया में शीर्ष पर पहुंचाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने ‘अंतरराष्ट्रीय मूल्य शिखर सम्मेलन 2025’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि वाहन क्षेत्र सरकार को सबसे अधिक जीएसटी राजस्व देता है और रोजगार के अवसर पैदा करता है.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा, ”हमारा लक्ष्य पांच साल के भीतर भारत के वाहन उद्योग को दुनिया में शीर्ष स्थान वाला बनाना है.” गडकरी ने बताया कि देश में दुनिया की सभी बड़ी वाहन कंपनियां मौजूद हैं. उन्होंने कहा, ”जब मैंने परिवहन मंत्री का कार्यभार संभाला था, तब भारतीय वाहन उद्योग का आकार 14 लाख करोड़ रुपये था. अब भारतीय वाहन उद्योग का आकार 22 लाख करोड़ रुपये है.” इस समय अमेरिकी वाहन उद्योग का आकार 78 लाख करोड़ रुपये है. उसके बाद चीन (47 लाख करोड़ रुपये) और भारत (22 लाख करोड़ रुपये) का स्थान है.

मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है. उन्होंने कहा, ”हमें इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अच्छा बुनियादी ढांचा विकसित करना होगा.”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

शीश महल 'सफेद हाथी' जैसा, इस पर 'बर्बाद' हुआ पैसा दिल्ली के खजाने में वापस लाया जाएगा: गुप्ता

नयी दिल्ली. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि ‘शीश महल’ बंगला एक ‘सफेद हाथी’ की तरह है और दिल्ली सरकार को अभी इसके भाग्य के बारे में फैसला करना बाकी है. यह बंगला अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान उनके आधिकारिक आवास के रूप में इस्तेमाल किया […]

You May Like