यरुशलम/अदन. गाजा में रात भर हुए हवाई हमलों के बीच इजराइल की सेना ने मंगलवार को घोषणा की कि गाजा शहर में ‘हमास के सैन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट करने’ के लिए उसका विस्तारित अभियान शुरू हो चुका है और निवासियों को दक्षिण की ओर जाने की चेतावनी दी.
इजराइल की सेना के प्रवक्ता अविचे एड्री की यह घोषणा रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘गाजा जल रहा है’ और इससे इजराइल-हमास युद्ध और तेज हो गया है, क्योंकि हफ्तों की कूटनीति के बावजूद कोई भी संभावित युद्धविराम और भी दूर की कौड़ी बना हुआ है. इसके अलावा, मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो इज.राइल से ऊर्जा संपन्न देश कतर पहुंचे, जहां उनके कतर के शासक अमीर से मिलने की योजना है, क्योंकि देश पिछले हफ्ते इजराइल के हमले से अब भी नाराज. है, जिसमें पांच हमास सदस्य और एक स्थानीय सुरक्षा अधिकारी मारे गए थे.
अरब और मुस्लिम देशों ने सोमवार को एक शिखर सम्मेलन में इस हमले की निंदा की, लेकिन उन्होंने इज.राइल को निशाना बनाकर कोई बड़ी कार्रवाई करने से परहेज किया. इस तरह, इजराइल-हमास युद्ध में इजराइल के आचरण में किसी भी बदलाव के लिए कूटनीतिक दबाव बनाने की चुनौती पर ज.ोर दिया गया. हालांकि, मिस्र ने इज.राइल के खिलाफ अपनी भाषा को कठोर करते हुये मंगलवार को वर्षों में पहली बार उसे व्यापक रूप से ‘दुश्मन’ कहा.
रुबियो ने अपनी रवानगी से पहले इजराइल में पत्रकारों से बात करते हुए संकेत दिया कि गाजा शहर पर आक्रमण शुरू हो गया है.
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, ”हमें लगता है कि हमारे पास समझौते के लिए बहुत कम समय बचा है. हमारे पास अब महीने नहीं हैं, और शायद हमारे पास कुछ दिन और शायद कुछ हफ्ते ही बचे हैं, इसलिए यह एक महत्वपूर्ण क्षण है.” उन्होंने गाजा के लिए एक तीव्र सैन्य अभियान से उत्पन्न खतरों को स्वीकार करते हुए कहा, ”हमारी प्राथमिकता, हमारी पहली पसंद, यह है कि यह बातचीत के ज.रिए और समाधान के ज.रिए समाप्त हो.”
रुबियो ने कहा, ”युद्ध से भी बदतर चीज. एक लंबा युद्ध है, जो हमेशा के लिए चलता रहे. किसी न किसी समय, इसे ख.त्म होना ही होगा. किसी न किसी समय, हमास को नि्क्रिरय करना होगा, और हम आशा करते हैं कि यह बातचीत के ज.रिए हो सके. लेकिन मुझे लगता है कि दुर्भाग्य से, समय निकलता जा रहा है.” गाजा शहर में इजराइली सैन्य अभियान को विस्तारित करने की लगातार धमकी के बाद कैट्ज ने संकेत दिया कि यह शुरू हो चुका है.
मंगलवार की सुबह उन्होंने कहा, ”गाजा जल रहा है.” रक्षा मंत्री ने कहा, ”(इज.राइली सेना) आतंकवादी ढांचे पर सख़्त प्रहार कर रही है और सैनिक बंधकों की रिहाई एवं हमास की हार के मद्देनजर परिस्थितियां बनाने के लिये बहादुरी से लड़ रहे हैं. हम न तो झुकेंगे और न ही पीछे हटेंगे – जब तक मिशन पूरा नहीं हो जाता.” संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को अनुमान लगाया था कि पिछले एक महीने में दो लाख 20 हजार से अधिक फलस्तीनी उत्तरी गाज.ा से पलायन कर चुके हैं. इजराइल की सेना ने अपना विस्तारित अभियान शुरू करने से पहले लोगों को गाजा शहर छोड़ देने के लिये चेताया था .
गाजा को खाली करने की चेतावनी से पहले गाजा शहर के आसपास के क्षेत्र में करीब 10 लाख फलस्तीनी रह रहे थे. गाजा के शिफा अस्पताल ने इस बीच जानकारी दी है कि वहां 20 लोगों के शव लाये गये हैं, जबकि 90 अन्य घायलों को वहां लाया गया है. दूसरी ओर बंधकों के परिवारों ने नेतन्याहू से अभियान रोकने की गुहार लगाई. गाजा में बंधक बनाए गए बंधकों के परिवार प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास के बाहर एकत्र हुए और उनसे गाजा सिटी में अभियान रोकने की गुहार लगाई.
यमन में इजराइली हवाई हमलों में मारे गए 31 पत्रकारों को दफनाया गया, सैकड़ों लोग हुए शामिल
यमन में इरान सर्मिथत हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर किए गए इजराइली हवाई हमलों में मारे गए 31 स्थानीय पत्रकारों को सना में मंगलवार को दफनाया गया और इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे. इजराइल ने पिछले बुधवार को यह हवाई हमला उस घटना के बाद किया गया था जब हूती विद्रोहियों की ओर से भेजा गया एक ड्रोन इजराइल की बहु-स्तरीय वायु सुरक्षा प्रणाली तोड़कर दक्षिणी इज.राइल के एक हवाई अड्डे से टकरा गया था. इस घटना में कांच की खिड़कियां टूट गई थीं और एक व्यक्ति घायल हो गया.
यमन के विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तरी भाग के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राजधानी सना में हुए इजराइली हवाई हमलों में कई लोग मारे गए थे, जिनमें पत्रकार भी शामिल थे. रिहायशी इलाकों, सैन्य मुख्यालय और ईंधन स्टेशन को निशाना बनाकर हमले किए गए थे.
हूती विद्रोहियों द्वारा संचालित ‘अल-मसीरा’ टीवी में एक वीडियो साझा किया, जिसमें कई लोग मस्जिद के अंदर नजर आए और शवों को दफनाने से पहले ताबूतों को ले जाते हुए देखे गए.
‘गाजा जल रहा है’ : इजराइल के रक्षा मंत्री ने गाजा शहर में रात भर हुए भारी हमलों के बाद कहा
इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने गाजा शहर पर रात भर हुए भारी हमलों के बाद मंगलवार को कहा कि ‘गाजा जल रहा है’. इस बीच अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने भी संकेत दिया कि गाजा पट्टी के सबसे बड़े शहर को निशाना बनाकर एक अभियान संचालित किया जा रहा है.
इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो कतर की यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं जहां वे वहां के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. ये अधिकारी पिछले सप्ताह इजराइल की ओर से किए गए हमले से अब भी नाराज हैं. उस हमले में हमास के पांच सदस्य और एक स्थानीय सुरक्षा अधिकारी मारे गए थे. अरब और मुस्लिम राष्ट्रों ने सोमवार को एक शिखर सम्मेलन में इस हमले की निंदा की लेकिन उन्होंने इजराइल को निशाना बनाकर कोई बड़ी कार्रवाई करने की बात नहीं की.
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इजराइल से कतर जाते समय पत्रकारों से बातचीत में संकेत दिया कि आक्रमण शुरू हो गया है.
उन्होंने कहा,” इजराइलियों ने वहां कार्रवाई शुरू कर दी है. इसलिए हमें लगता है कि हमारे पास समझौते के लिए बहुत कम समय बचा है.” रुबियो ने कहा, ”हमारे पास अब महीने नहीं हैं, हमारे पास शायद कुछ दिन या शायद कुछ हफ़्ते ही बचे हैं.” अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, ” हमारी प्राथमिकता, हमारी पहली पसंद यही है कि यह बातचीत के जरिए ही समाप्त हो.” रुबियो ने कहा, ” युद्ध से भी बदतर है एक ऐसा युद्ध जो हमेशा-हमेशा के लिए चलता रहे. किसी न किसी मोड़ पर इसे ख.त्म होना ही होगा. किसी न किसी मोड़ पर हमास को बेअसर करना होगा और हम उम्मीद करते हैं कि यह बातचीत के ज़रिए हो . लेकिन दुर्भाग्य से समय निकलता जा रहा है.” फलस्तीन के निवासियों ने बताया कि मंगलवार सुबह गाज़ा शहर में भीषण हमले हुए.


