CRPF ने राहुल गांधी पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का आरोप लगाया, खरगे को पत्र लिखा

vikasparakh
0 0
Read Time:2 Minute, 12 Second

नयी दिल्ली. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी आवाजाही के दौरान कथित तौर पर कुछ सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सीआरपीएफ की वीआईपी सुरक्षा शाखा, लोकसभा में विपक्ष के नेता 55 वर्षीय गांधी को ‘जेड प्लस (एएसएल)’ सशस्त्र सुरक्षा प्रदान करती है. जब भी राहुल गांधी कहीं जाते हैं, लगभग 10-12 सशस्त्र सीआरपीएफ कमांडो उन्हें सुरक्षा प्रदान करते हैं.

उन्नत सुरक्षा संपर्क (एएसएल) के एक भाग के रूप में, बल गांधी द्वारा दौरा किए जाने वाले स्थानों का प्रारंभिक निरीक्षण करता है.
सूत्रों ने बताया कि अर्धसैनिक बल की वीआईपी सुरक्षा शाखा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि गांधी ने अपने घरेलू दौरे के दौरान और विदेश जाने से पहले, ”बिना किसी सूचना के कुछ अनिर्धारित गतिविधियां कीं.” सूत्रों ने कहा कि नियमित रूप से इस तरह का संचार किया जाता है और सीआरपीएफ सुरक्षा शाखा द्वारा पहले भी गांधी की सुरक्षा के संदर्भ में ऐसा संचार किया गया था.

बल ने रेखांकित किया है कि इस तरह की अघोषित गतिविधियां ”उच्च जोखिम” वाले वीआईपी की सुरक्षा के लिए ”जोखिम” पैदा करती हैं. उसने कहा कि सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति और उसके कर्मचारियों द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाना चाहिए.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

क्या सरकार 'वोट चोरी' की उजागर होने जा रही सच्चाई से घबरा गई है: कांग्रेस

नयी दिल्ली. कांग्रेस ने राहुल गांधी द्वारा सुरक्षा ‘प्रोटोकॉल’ का उल्लंघन किए जाने के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दावे के समय को लेकर बृहस्पतिवार को सवाल खड़े किए और कहा कि यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ‘वोट चोरी’ के खिलाफ जारी अभियान […]

You May Like