भारत-अमेरिका संबंध सकारात्मक, हर स्थिति का संतोषजनक समाधान किया जाएगा: पीयूष गोयल

vikasparakh
0 0
Read Time:3 Minute, 45 Second

मुंबई. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध सकारात्मक बने हुए हैं क्योंकि दोनों देशों के नेता मित्र हैं और हर स्थिति का संतोषजनक समाधान किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए गोयल ने उनके शुरू किए गए अभियानों और महात्मा गांधी की विरासत के बीच समानता बताई. उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों के लिए केंद्र द्वारा शुरू की गई कई कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया.

उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा, ”लोग महात्मा गांधी की स्वच्छता की अपील को भूल गए थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने उसे पुनर्जीवित किया. इसी तरह गांधीजी ने स्वदेशी का आ”ान किया था और मोदीजी ने उसे जनता से जोड़ा.” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमेरिका के साथ संबंध सकारात्मक बने हुए हैं.

गोयल ने कहा, ”हम पिछले कुछ महीनों से चर्चा कर रहे हैं. कल एक अमेरिकी प्रतिनिधि यहां था. बातचीत चल रही है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. भारत और अमेरिका मित्र देश हैं, हमारे नेता मित्र हैं. हर स्थिति का संतोषजनक समाधान होगा.” भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव उस समय आया जब राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाया. कच्चा तेल रूस से खरीदने को यूक्रेन युद्ध के वित्तपोषण से जोड़ते हुए ट्रंप के सहयोगियों द्वारा भारत विरोधी बयानबाजी तेज करने से सद्भावना तेजी से कम हुई.

मुंबई से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद ने कहा कि मोदी सरकार ने ”तुष्टिकरण की राजनीति के बजाय सिद्धांतों की राजनीति” सुनिश्चित की है और योजनाएं बिना किसी भेदभाव के हर जरूरतमंद तक पहुंची हैं. मध्य प्रदेश के धार में मोदी द्वारा शुरू की गई ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ योजना का उल्लेख करते हुए गोयल ने महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण की महत्ता रेखांकित की.

गोयल ने कहा, ”यदि जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री मोदी बिल का भुगतान करेंगे. विचार यह है कि परिवार स्वस्थ और मजबूत बने.” उन्होंने कुछ सर्वेक्षणों का जिक्र किया जिनमें प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताया गया है. गोयल ने कहा, ”कुछ लोग इसे पचा नहीं पा रहे, लेकिन हम सकारात्मक सोच में विश्वास करते हैं.” उन्होंने कहा, ”सन् 2047 तक हम विश्वगुरु बनेंगे. यह मोदीजी का सपना है. देश को उनकी आवश्यकता है और हम उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं.”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

अब तक 22 राज्यों को 3.6 लाख करोड़ रुपये की 50-वर्षीय ब्याज-मुक्त सहायता दी गई: सीतारमण

विशाखापत्तनम. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि अब तक 22 राज्यों को 50 साल की ब्याज-मुक्त सहायता के तहत लगभग 3.6 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं. सीतारमण ने यहां ‘सीआईआई जीसीसी बिजनेस समिट’ को संबोधित करते हुए कहा कि देश में पूंजीगत निवेश (राज्यों […]

You May Like