Read Time:1 Minute, 1 Second
मौसम विभाग ने कल तक ओडिशा के कुछ स्थानों पर तेज वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिनों में असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, बिहार, पूर्वी राजस्थान, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, सौराष्ट्र और कच्छ में भी दो से तीन दिनों तक भारी वर्षा की अनुमान व्यक्त की है। विभाग के अनुसार उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और विदर्भ में तीन दिनों तक बादल गरजनू और बिजली गिरने की संभावना है।
