Read Time:1 Minute, 3 Second
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 7वें दिन आज भारतीय एथलीटों ने दो स्वर्ण सहित चार पदक जीते। नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पैरा हाई जम्पर, दो बार पैरालिंपिक पदक विजेता और तीन बार विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता निषाद कुमार ने नया एशियाई रिकॉर्ड बनाते हुए हाई जम्प टी-47 में स्वर्ण पदक जीता।
वहीं, सिमरन शर्मा ने टी-12, 100 मीटर में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। प्रीति पाल ने महिलाओं की 200 मीटर टी-35 में और प्रदीप कुमार ने डिस्कस थ्रो एफ-64 में कांस्य पदक जीता।
भारत अब 6 स्वर्ण, 5 रजत और 4 कांस्य पदकों के साथ तालिका में शीर्ष पांच में शामिल हो गया है।
