रायपुर हवाई अड्डे पर बिजली गिरने से नेविगेशन सिस्टम क्षतिग्रस्त, उड़ान संचालन बाधित

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 8 Second

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर बुधवार शाम बिजली गिरने से नेविगेशन उपकरण क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उड़ान संचालन बाधित हो गया. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि आज शाम बिजली गिरने से डीवीओआर (डॉपलर वीएचएफ ओमनी डायरेक्शनल रेंज) सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि घटना के बाद सभी उड़ानों की लैंडिंग रोक दी गई है.

अधिकारी ने बताया कि रायपुर हवाई अड्डे पर उतरने वाली इंडिगो की पांच उड़ानों का मार्ग परिर्वितत कर उन्हें नागपुर और भुवनेश्वर सहित आसपास के हवाई अड्डों पर भेजा गया. उन्होंने बताया, ”मरम्मत का काम जारी है और कल (बृहस्पतिवार) तक उड़ान संचालन फिर से शुरू होने की संभावना है.”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

हमें अपने संविधान पर गर्व है: नेपाल और बांग्लादेश में उथल-पुथल पर प्रधान न्यायाधीश गवई

नयी दिल्ली. पड़ोसी देश नेपाल में हिंसक अशांति और पिछले साल बांग्लादेश में संवैधानिक संकट का बुधवार को यहां उच्चतम न्यायालय में जिक्र हुआ. प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई की अध्यक्षता वाली पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने ‘राष्ट्रपति के संदर्भ’ पर नौवें दिन की सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की. न्यायमूर्ति […]

You May Like