Read Time:1 Minute, 6 Second
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज राजस्थान के कोटा, बूंदी और पूरे हड़ौती क्षेत्र की पहचान को और मज़बूत करने में सभी से सामूहिक ज़िम्मेदारी लेने की अपील की। श्री बिरला ने नई दिल्ली में छठे हड़ौती मिलन सम्मेलन में कहा कि देश के विकास में हड़ौती क्षेत्र के योगदान पर उनका कार्यालय इस क्षेत्र की सेवा में सदैव प्रतिबद्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोग शिक्षा, प्रशासन, व्यापार और प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। श्री बिरला ने कहा कि यह सम्मेलन केवल एक सामाजिक आयोजन नहीं है, बल्कि भारत की विरासत, परंपराओं और सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित करने का संकल्प है।
