सुकमा जिले में पांच नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 55 Second

सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से विस्फोटक बरामद किए गए. इनमें से एक नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम था. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सुरक्षा बलों ने चिंतलनार थाना क्षेत्र के रावगुडा गांव के पास एक जंगली इलाके से माडवी राकेश, कमलू देवा, कुहराम बुधरा, मड़कम मुया और कवासी पोज्जे को गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 74वीं, 131वीं और 223वीं बटालियन, रेंज फील्ड टीम (आरएफटी) एवं स्थानीय पुलिस ने रावगुडा, किस्टाराम तथा आसपास के इलाकों में पुलमपाड़ सुरक्षा शिविर से शुरू किए गए अभियान में भाग लिया.
अधिकारी ने बताया कि राकेश पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. राकेश माओवादियों के स्थानीय संगठन दस्ते (एलओएस) के सदस्य के रूप में सक्रिय था, जबकि अन्य चार निचले स्तर के कैडर थे.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों के पास से 10 डेटोनेटर, 10 जिलेटिन छड़ें, 20 पटाखे, दो सिरिंज, दो बैटरियां, एक इंप्रोवाइज्ड स्विच, एक रेडियो और बिजली के तार बरामद किए गए. गिरफ्तार नक्सलियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

ईद-ए-मिलाद अवकाश अब 5 सितम्बर को, शासन ने संशोधित अधिसूचना की जारी

रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) अवकाश को लेकर संशोधित अधिसूचना जारी की है. विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पूर्व में दिनांक 06 सितम्बर 2025 (शनिवार) को घोषित सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश को निरस्त करते हुए दिनांक 05 सितम्बर 2025 (शुक्रवार) को सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश […]

You May Like