ब्रिटेन में सिख महिला के यौन उत्पीड़न की घटना की ब्रिटिश सांसद प्रीत कौर ने की निंदा

vikasparakh
0 0
Read Time:2 Minute, 21 Second

लंदन. ब्रिटेन की सिख सांसद प्रीत कौर गिल ने एक सिख युवती का यौन उत्पीड़न किए जाने की घटना की निंदा की है.
वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने कहा है कि वह इस हमले को नस्ली अपराध मानकर जांच कर रही है. प्रीत कौर गिल ने मंगलवार को इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र के ओल्डबरी में हुए भयावह हमले पर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कहा, ‘ओल्डबरी में एक सिख महिला पर हुए भयावह हमले से मैं बेहद स्तब्ध हूं. यह एक अत्यधिक हिंसक कृत्य है लेकिन इसे नस्लीय भेदभाव के रूप में भी देखा जा रहा है क्योंकि अपराधियों ने कथित तौर पर उससे कहा था कि ‘वह यहां की नहीं है.’

उन्होंने कहा, ”वह यहीं की है. हमारे सिख समुदाय और हर समुदाय को सुरक्षित और सम्मानित महसूस करने का अधिकार है. ओल्डबरी या ब्रिटेन में कहीं भी नस्लवाद और स्त्री-द्वेष के लिए कोई जगह नहीं है. मेरी संवेदनाएं पीड़िता, उसके परिवार और सिख समुदाय के साथ हैं.” र्बिमंघम एजबेस्टन से लेबर पार्टी की सांसद ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के कई लोग उनसे संपर्क कर रहे हैं और बता रहे हैं कि वे डरे हुए हैं.

पुलिस ने बताया कि उसे मंगलवार सुबह ओल्डबरी के टेम रोड पर 20 साल की युवती का यौन उत्पीड़न किए जाने सूचना मिली. बताया जा रहा है कि दो श्वेत पुरुषों ने महिला का उत्पीड़न किया और उस पर ‘नस्लवादी टिप्पणी’ की. वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के एक बयान में कहा गया है, ”एक महिला ने हमें बताया है कि ओल्डबरी में उसके साथ दुष्कर्म हुआ है, जिसे हम नस्लीय हमला मान रहे हैं और घटना की जांच कर रहे हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

कतर के प्रधानमंत्री ने इजराइली हमले की निंदा की; अरब, मुस्लिम देशों के विदेश मंत्रियों ने बैठक की

दुबई. कतर के प्रधानमंत्री ने हाल में दोहा में हुए हमले को लेकर रविवार को इजराइल की निंदा की, जबकि अरब और मुस्लिम देशों के विदेश मंत्रियों ने इसका संभावित एकीकृत जवाब देने पर चर्चा करने के लिए बैठक की. शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने सोमवार को अरब […]

You May Like