शिवमोगा/मांड्या. शिवमोगा जिले के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील शहर भद्रावती में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के दौरान कथित रूप से पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, सोमवार रात भद्रावती के ‘ओल्ड टाउन’ में एक मुस्लिम संगठन ने यह समारोह आयोजित किया था. वायरल हुए वीडियो में कुछ युवक कथित रूप से ह्लपाकिस्तान जिंदाबादह्व के नारे लगाते दिख रहे हैं. इस घटना ने पहले भी सांप्रदायिक दंगों का गवाह रहे इस जिले के लोगों के बीच चिंता बढ़ा दी है.
शिवमोगा के पुलिस अधीक्षक मिथुन कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ह्लमामला सोमवार का है. हम भद्रावती में एक प्राथमिकी दर्ज कर रहे हैं और इसमें शामिल लोगों की पहचान कर रहे हैं. हम यह पता लगा रहे हैं कि यह घटना कहां और कब हुई, किसने नारे लगाए, वीडियो की सत्यता क्या है, और उसके बाद जांच शुरू करेंगे.” पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन निरीक्षकों के नेतृत्व में पुलिस के तीन दल लोगों की पहचान के लिए गठित किए गए हैं.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ह्लहमारे पास ड्रोन, सीसीटीवी और हमारी वीडियो टीम द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो हैं.” उन्होंने कहा कि जांच में तथ्य सामने आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने कहा, ह्लहमने इस घटना को गंभीरता से लिया है.ह्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस तरह के नारे लगाने की मानसिकता की निंदा की. चिक्कबल्लापुर से भाजपा सांसद के. सुधाकर ने कहा कि यह घटना दिखाती है कि राज्य में कांग्रेस के शासन में राष्ट्र-विरोधी तत्वों का हौसला बढ़ा है. उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत दो साल पहले विधान सौध के गलियारों में इसी तरह की नारेबाजी से हुई थी.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने इस घटना को ‘देशद्रोह का जघन्य कृत्य’ करार दिया. शिकारीपुरा के विधायक ने कहा कि ऐसा लगता है कि ‘पाकिस्तान ज.दिंाबाद’ का नारा लगाना कांग्रेस सरकार का एजेंडा बन गया है. विजयेंद्र ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”विधान सौध के अंदर ‘पाकिस्तान ज.दिंाबाद’ के नारे लगाने के लिए भी खुद कांग्रेस ने ही प्रोत्साहित किया था. राष्ट्रविरोधी उपद्रवियों ने अब सड़कों पर देशद्रोही नारे लगाने शुरू कर दिए हैं. इस संबंध में कल भद्रावती में ईद मिलाद जुलूस के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने की घटना देशद्रोह का एक जघन्य कृत्य है.”
कर्नाटक के मद्दुर में पथराव के दौरान लाइटें बंद होना संदेह पैदा करता है: पुलिस अधिकारी
पुलिस महानिरीक्षक (दक्षिणी रेंज) एम. बी. बोरलिंगैया ने मंगलवार को कहा कि सात सितंबर को मद्दुर में गणेश मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा पर पथराव के दौरान लाइटें बंद हो जाने से घटना के पूर्व नियोजित होने का संदेह होता है और इस संबंध में जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि मद्दुर में स्थिति फिलहाल शांतिपूर्ण है और स्थिति पूरी तरह से पुलिस के नियंत्रण में है. मद्दुर में पथराव की घटना के बाद तनाव व्याप्त हो गया था.
यहां 22 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस घटना की संदिग्ध साज.शि के बारे में उन्होंने कहा, ”हम इसकी जड़ तक जाएंगे.” पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) बोरलिंगैया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”हमने सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि की है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना के समय लाइटें बंद थीं. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि पत्थर फेंका गया है. लेकिन, क्या कोई साजिश थी, यह कैसे हुआ और असल कारण क्या है? इन सभी बातों की जांच की जा रही है.” यह पूछे जाने पर कि क्या यह घटना पूर्वनियोजित थी उन्होंने कहा, ”इस समय यह नहीं कहा जा सकता कि यह पूर्वनियोजित थी. लेकिन निश्चित रूप से लाइटें बंद होने से हमें संदेह हुआ कि क्या कोई साजिश थी. इसकी पुष्टि की जाएगी और इसमें जो लोग शामिल थे, उनका पता लगाया जाएगा.”
आईजीपी ने बताया कि रविवार शाम करीब सात बजे शोभा यात्रा के दौरान पथराव की घटना हुई जिसके जवाब में कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए वहां तैनात पुलिस अधिकारियों और र्किमयों ने पांच मिनट के भीतर भीड़ को तितर-बितर कर दिया.
अतिरिक्त बलों को भी तैनात किया गया और यह सुनिश्चित करने के लिए निवारक कार्रवाई की गई कि स्थिति नियंत्रण से बाहर न हो जाए. बोरालिंगैया ने कहा कि मद्दूर बंद के आह्वान के मद्देनजर आवश्यक बंदोबस्त लागू कर दिया गया है. जिला प्रभारी मंत्री एन. चेलुवरायस्वामी के नेतृत्व में दिन में एक शांति बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें बुधवार को होने वाले सामूहिक गणेश मूर्ति विसर्जन के संबंध में भी चर्चा की जाएगी.
अज्ञात लोगों ने एक घर में आग लगाने की कोशिश की, ‘सर तन से जुदा’ का बैनर लगाया
मुंबई. महाराष्ट्र के विक्रोली इलाके में ईद मिलाद-उन-नबी समारोह के दौरान लगाए गए कुछ बैनरों पर आपत्ति जताने वाले एक व्यक्ति के घर में अगले दिन कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर आग लगाने की कोशिश की, जिसके बाद मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. यहां एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने पार्कसाइट क्षेत्र में शिकायतकर्ता के घर के बाहर ‘सर तन से जुदा’ नारे लिखा हुआ एक बैनर भी लगाया.
दरवाजे के पर्दे में आग लगी देखकर घर के लोग बाहर निकल आए, जिससे इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. अधिकारी के अनुसार, जांच में पता लगा कि शिकायतकर्ता ने सोमवार को ईद मिलाद-उन-नबी समारोह के दौरान पार्कसाइट क्षेत्र के संभाजी चौक पर लगाए गए पोस्टरों पर आपत्ति जताई थी, जिसके कारण उसकी चार-पांच लोगों के साथ तीखी बहस हुई. उन्होंने बताया कि पुलिस के एक अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझा लिया गया और ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस के बाद बैनर हटा दिए गए. घटना के बाद पार्कसाइट थाने में आपराधिक मामला दर्ज किया गया और इस मामले की जांच की जा रही है.


