जिस अनिवासी भारतीय से अमेरिकी नागरिक करना चाहती थी शादी, उसी ने करवायी उसकी हत्या: पुलिस

vikasparakh
0 0
Read Time:4 Minute, 52 Second

लुधियाना. पंजाब के लुधियाना में भारतीय मूल की 71 वर्षीय अमेरिकी नागरिक की ब्रिटेन में रहने वाले उसके मंगेतर के इशारे पर बेसबॉल के बल्ले से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और उसके शव को जलाने के बाद यहां एक नाले में फेंक दिया गया. पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है.

पुलिस के अनुसार इस महिला की पहचान रूपिंदर कौर पंधेर के रूप में हुई है जो इंग्लैंड में रह रहे अनिवासी भारतीय (एनआरआई) एवं मूल रूप से लुधियाना के बाशिंदे चरणजीत सिंह ग्रेवाल के निमंत्रण पर सिएटल (अमेरिका) से भारत आई थी. पंधेर की ग्रेवाल से शादी होने वाली थी, लेकिन ग्रेवाल ने बाद में उससे शादी करने से इनकार कर दिया. जुलाई में पंधेर की हत्या कर दी गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाले से शव के कुछ अवशेष बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इस महिला की हत्या के आरोप में सुखजीत सिंह को गिरफ्तार किया है जो लुधियाना की अदालत में टंकक है तथा लुधियाना पत्ती के किलो रायपुर का रहनेवाला है.

यह घटना तब सामने आई जब लुधियाना पुलिस ने पंधेर के लापता होने के संबंध में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में संदिग्धों के नाम दर्ज किये. सिंह ने संदेह से बचने के लिए अगस्त में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. सिंह ने पुलिस को बताया था कि पंधेर एक शादी में शामिल होने के लिए कनाडा जाने के वास्ते दिल्ली हवाई अड्डे के लिए निकली थी.

इस बीच, पंधेर की बहन कमल कौर खैरा को उस समय संदेह हुआ जब उसने 24 जुलाई को उसका मोबाइल फोन बंद पाया. कमल ने नयी दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास को इसकी सूचना दी, जिसने स्थानीय पुलिस पर इस मामले को लेकर दबाव बनाया.
पुलिस ने बताया कि पंधेर और ग्रेवाल एक वैवाहिक वेबसाइट पर एक-दूसरे के संपर्क में आए और उनके बीच प्रेमप्रसंग शुरू हो गया.
पुलिस के अनुसार पंधेर की पहले दो शादियां हो चुकी थीं और उसे अपने रिश्तेदारों के साथ संपत्ति विवाद के एक मामले में भगोड़ा घोषित कर दिया गया था. ग्रेवाल ने सिंह से उसकी मदद करने को कहा था.

पुलिस का कहना है कि पंधेर ने अपनी ‘पावर ऑफ अटॉर्नी’ भी सिंह के नाम कर दी थी और यहां उसके घर में रह रही थी. पुलिस के मुताबिक ग्रेवाल पंधेर से शादी नहीं करना चाहता था और उसने सिंह से उसका सफाया कर देने को कहा. ग्रेवाल ने महिला की हत्या के लिए सिंह को 50 लाख रुपये देने और अपराध के बाद विदेश जाने में मदद करने का वादा किया था. पुलिस का कहना है कि 12 जुलाई को, सिंह ने कथित तौर पर पंधेर पर बेसबॉल के बल्ले से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई. सिंह ने शव को कोयले से जला दिया, उसके अवशेषों को बोरियों में भरकर नाले में फेंक दिया.

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रूपिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृत महिला के कुछ अवशेष बरामद कर लिए हैं. उन्होंने बताया कि पंधेर का क्षतिग्रस्त मोबाइल फ.ोन भी बरामद कर लिया गया है जिसे आरोपी ने हथौड़े से क्षतिग्रस्त कर दिया था. उन्होंने कहा कि हथौड़ा भी बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार, सिंह ने बाद में सबूत मिटाने के लिए घर की पुताई करवा ली. सिंह ने पंधेर की अपने घर में हत्या करने की बात कबूल कर ली है. पुलिस ने बताया कि विदेश में रह रहे ग्रेवाल पर भी मामला दर्ज किया गया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

धर्म परिवर्तन कराने के आरोपों पर ईडी ने राजस्थान के व्यक्ति के यहां छापेमारी की

नयी दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने गैरकानूनी धर्मांतरण और कट्टरपंथी विचारों का प्रचार करने वाले गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) को वित्तपोषित करने के आरोपों पर धन शोधन जांच के तहत राजस्थान के एक व्यक्ति के यहां छापेमारी की है. इस व्यक्ति की पहचान जमीयत अहले […]

You May Like