मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में आयोग की टीम बिहार विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा हेतु पटना पहुँची

vikasparakh
0 0
Read Time:2 Minute, 20 Second

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में आयोग की पूरी टीम बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए पटना पहुँच गई है। प्रतिनिधिमंडल में निर्वाचन आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी शामिल हैं।

 

निर्वाचन आयोग की टीम आज सवेरे विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनके सुझावों पर विचार-विमर्श करेगी। आयोग प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी करेगा। इन बैठकों में प्रशासन और कानून-व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। आयोग सभी उप-मंडलीय आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, उपमहानिरीक्षकों, जिलाधिकारियों के साथ वरिष्ठ और जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ बातचीत करेगा।

 

आयोग की विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के नोडल अधिकारियों के साथ कल बैठक होगी। चर्चा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने, काले धन के लेन-देन, मदिरा और मादक पदार्थों की आपूर्ति रोकने के उपायों पर केंद्रित होगी।

 

आयोग मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राज्य के पुलिस नोडल अधिकारियों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के नोडल अधिकारियों के साथ भी बैठक करेगा। आयोग राज्य के मुख्य सचिव, बिहार के पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेगा। बैठक में आयोग राज्य स्तर पर चुनाव संबंधी समन्वय और व्यवस्थाओं की समीक्षा करेगा। आयोग कल दोपहर 2 बजे संवाददाता सम्‍मेलन में बिहार चुनाव की तैयारियों की जानकारी देगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

ट्राई ने निजी रेडियो प्रसारकों के लिए डिजिटल रेडियो नीति का दिया सुझाव, 13 शहरों में सेवा शुरू करने की सिफ़ारिश

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण–ट्राई ने निजी रेडियो प्रसारकों के लिए डिजिटल रेडियो प्रसारण नीति तैयार करने की सिफ़ारिश की है। प्राधिकरण ने ए-प्‍लस श्रेणी के चार शहरों- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई तथा ए श्रेणी के नौ शहरों हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद, सूरत, पुणे, जयपुर, लखनऊ, कानपुर और नागपुर में डिजिटल […]

You May Like