Read Time:57 Second
नई दिल्ली में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अंतिम दिन भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन और पदक अपने खाते में जोड लिये हैं। महिलाओं की 200 मीटर टी-12 दौड़ में आज सिमरन शर्मा और 100 मीटर टी-35 दौड़ में प्रीथी पाल ने रजत पदक जीत लिया है। वहीं संदीप ने 200 मीटर टी-44 स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत कुल 21 पदकों के साथ दसवें स्थान पर है, जिनमें 6 स्वर्ण, 8 रजत और 7 कांस्य पदक शामिल हैं।
अपना फाइनल मुकाबला खेलेगी। वहीं, पुरुषों के जेवलीन थ्रो के एफ 41 में नवदीप अपना फाइनल मुकाबला खेलेंगे।
