अश्लील वीडियो से बेटी को ब्लैकमेल करने पर पिता ने डेढ़ साल पहले की थी अपने भतीजे की हत्या

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 46 Second

आगरा. आगरा जिले में डेढ़ साल पहले एक युवक की हत्या करने के बाद उसका शव जलाने के मामले में मृतक के ही फूफा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, युवक ने अपनी फूफेरी बहन का नहाते हुए अश्लील वीडियो बना लिया था और वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था जिस कारण उसके फूफा (लड़की के पिता) ने कथित रूप से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को ड्रम में डालकर उसमें आग लगी दी. यह मामला मलपुरा थाना क्षेत्र का है.

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अतुल शर्मा ने बताया कि 18 फरवरी 2024 को एक ड्रम से अधजला शव मिला था जिसकी डीएनए के जरिए पहचान 19 वर्षीय युवक के तौर पर हुई. उन्होंने बताया कि छानबीन में सामने आया कि युवक को रिश्ते के फूफा ने अपनी दुकान पर बुलाया और अपने एक नाबालिग भतीजे के साथ मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और दोनों मिलकर शव को नीले ड्रम में भरकर लोडर वाहन से सुनसान इलाके में ले गए जहां पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी. डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि नाबालिग आरोपी अब भी फरार है. आरोपियों ने मृतक के मोबाइल को खारी नदी में फेंक दिया था.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

कैंसर से जूझ रहीं नफीसा अली सोढी ने बच्चों को मिल-जुलकर रहने की सलाह दी

नयी दिल्ली. कैंसर से जूझ रहीं दिग्गज अभिनेत्री एवं राजनीतिज्ञ नफीसा अली सोढी ने बताया कि उन्होंने अपनी मौत के बाद अपने बच्चों को मिल-जुलकर रहने की सलाह दी है और कहा है कि यही उनके लिए सबसे बड़ा तोहफा होगा. सोढी ने कैंसर से अपनी लड़ाई से जुड़ी नयी […]

You May Like