विपक्षी दलों ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के खिलाफ प्रदर्शन किया

vikasparakh
0 0
Read Time:19 Minute, 28 Second

मुंबई/गुवाहाटी/पटना/संभल/नासिक. विपक्षी दलों ने रविवार को दुबई में हो रहे भारत-पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट मैच के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किया, नारे लगाए और लोगों से मैच का बहिष्कार करने का आग्रह किया. महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और जम्मू-कश्मीर में शिवसेना (उबाठा) के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन हुए, जबकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. दक्षिण भारत में, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए पूछा कि क्या मैच से कमाया गया पैसा पहलगाम में मारे गए लोगों की जान से बढ.कर है.

पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान रविवार को दुबई में क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने हैं. यह दोनों देशों के बीच मई में हुए सैन्य टकराव के बाद पहला क्रिकेट मुकाबला है. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचे पर हमले किए थे. कई विपक्षी दलों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए इस मैच को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और सीमा पर शहीद हुए भारतीय जवानों का अपमान बताया. भाजपा और केंद्र पर निशाना साधते हुए, शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने सत्तारूढ. पार्टी के ”राष्ट्रवाद और देश प्रेम” पर तंज कसा.

राउत ने कहा, ”इसका (भाजपा का) हिंदुत्व एक तमाशा है. अतीत में, भारत ऐसे क्रिकेट मैचों से पीछे हटता रहा है. शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे का मैच का बहिष्कार करने का आ”ान केवल महाराष्ट्र तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में गूंज रहा है.” ‘आप’ के विरोध का जिक्र करते हुए राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि पार्टी ने उन रेस्तरां के नाम सार्वजनिक करने का संकल्प लिया है, जो मैच दिखाएंगे और ऐसे रेस्तरां का बहिष्कार करने का आ”ान किया जाएगा.

उन्होंने कहा, ”जिन रेस्तरां में (भारत-पाकिस्तान) क्रिकेट मैच दिखाया जाएगा, उनके नाम सार्वजनिक किए जाएंगे. महाराष्ट्र में भी यही चीज अपनाई जाएगी.” राउत ने दावा किया कि भाजपा के मंत्री आशीष शेलार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मोहसिन नकवी के अधीन काम करते हैं, जो एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष हैं. राउत ने कहा कि शेलार को नैतिक आधार पर एसीसी से इस्तीफा दे देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि अगर शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे जीवित होते, तो ये मैच नहीं होता.

शिवसेना (उबाठा) के सचिव और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य मिलिंद नार्वेकर ने दावा किया कि मैच पर फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अंधेरे में रखकर लिया गया था. शिवसेना (उबाठा) ने पुणे, ठाणे और राज्य के अन्य स्थानों पर भी विरोध-प्रदर्शन किया.
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के बहिष्कार का आ”ान किया.

असावरी ने कहा, ”मुझे उन लोगों के लिए भारी र्शिमंदगी महसूस हो रही है, जो खेलने के लिए तैयार हैं, जो खेल का आयोजन कर रहे हैं, और जो इस शाम को जयकारे लगा रहे हैं, वे पहलगाम हमले, सैनिकों के बलिदान और वर्षों से हुए ऐसे अनगिनत हमलों को भूल रहे हैं.” उद्धव ने शनिवार को मुंबई में संवाददाताओं से कहा था कि दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच राष्ट्रीय भावनाओं का अपमान है. उन्होंने लोगों से मैच न देखने की अपील की थी और कहा था कि उनकी पार्टी की महिला कार्यकर्ता सिंदूर इकट्ठा कर प्रधानमंत्री कार्यालय भेजेंगी.

शिवसेना (उबाठा) नेता और मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर ने संवाददाताओं से कहा, ”हम इन वस्तुओं (सिंदूर और विवाहित महिलाओं द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अन्य वस्तुएं) को आधिकारिक माध्यम से, डाक के माध्यम से, न केवल मुंबई से, बल्कि पूरे महाराष्ट्र से प्रधानमंत्री कार्यालय भेजेंगे.” ‘आप’ की महिला कार्यकर्ताओं ने रविवार को दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन किया और लोगों से भारत-पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट मैच का बहिष्कार करने का आग्रह किया.

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”पाकिस्तान के साथ मैच खेलना देश के साथ गद्दारी है और हर भारतीय इससे बहुत नाराज है.” ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से पहले भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों की जान की कीमत ज्यादा है या मैच से हुई कमाई की. उन्होंने शनिवार देर रात हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बह सकते, आतंक और बातचीत साथ-साथ मुमकिन नहीं है.

ओवैसी ने कहा, “बीसीसीआई को एक क्रिकेट मैच से कितना पैसा मिलेगा, 2,000 करोड़ रुपये, 3,000 करोड़ रुपये? हमें बताएं कि हमारे 26 नागरिकों की जान की कीमत ज्यादा है या मैच से होने वाली कमाई की? भाजपा को हमें (पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के फैसले पर) इस बारे में बताना चाहिए.” उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा ‘देश भक्ति’ की बात करती है, लेकिन जब क्रिकेट मैचों की बात आती है, तो वह रुख बदल लेती है.

वहीं, शिवसेना (उबाठा) पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ”कुछ लोग देश के प्रति नकली देशभक्ति और अवसरवादी प्रेम का प्रदर्शन करते हैं. सशस्त्र बल और प्रधानमंत्री मोदी ‘सिंदूर’ की रक्षा के लिए हैं.” ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा, ”हमने अपने दुश्मनों को चेतावनी दी है कि हम ऐसा (आतंकी हमला) कुछ भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.” इस बात पर जोर देते हुए कि खेलों की अपनी व्यवस्था होती है, मनोहर लाल ने कहा कि ऐसा नहीं है कि भारत को पड़ोसी के साथ स्थायी रूप से दुश्मनी बनाए रखनी है. उन्होंने कहा, ”हम स्पष्ट हैं कि आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्हें (पाकिस्तान को) पीओके वापस करना होगा. अगर पाकिस्तान इसके लिए सहमत होता है, तो हमें एक-दूसरे के साथ अच्छे संबंध रखने में कोई समस्या नहीं है.”

एशिया कप मैच पर तेजस्वी का तंज, बोले-भाजपा का पार्टनर है पाकिस्तान

राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को दुबई में खेले गए एशिया कप मैच को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा का असली पार्टनर पाकिस्तान है. तेजस्वी यादव ने यह टिप्पणी तब की जब पत्रकारों ने उनसे जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बहिष्कार की मांग पर सवाल किया.

उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि यह सवाल तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा जाना चाहिए, जिन्होंने कभी अपनी रगों में सिंदूर बहने का दावा किया था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भाजपा का सहयोगी है, जो पहले सैन्य संघर्ष और सिंधु जल संधि को टालना पसंद करता है और बाद में युद्धविराम की घोषणा करता है. अब वही भाजपा अपनी सुविधा के अनुसार क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो गई है.
गौरतलब है कि केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली राजग सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले के एक दिन बाद पाकिस्तान के साथ 1960 में हस्ताक्षरित सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला किया था. इस हमले में 20 से अधिक लोगों की जान गई थी.

सरकार ने करुणा के बजाय मुनाफे को चुना: भारत-पाक मैच पर गौरव गोगोई

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने रविवार को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के आयोजन के लिए केंद्र की भाजपा सरकार की आलोचना की और आरोप लगाया कि इससे पता चलता है कि सत्तारूढ़ दल ने ”करुणा के बजाय मुनाफे को चुना.” उन्होंने इसे राष्ट्रीय भावना के साथ ”विश्वासघात” तथा पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों की स्मृति का ”घोर अपमान” बताया. भारत और पाकिस्तान 15 महीने से अधिक समय बाद, रविवार को दुबई में एशिया कप के ग्रुप मैच में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं.

गोगोई पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के फैसले की आलोचना करते रहे हैं और उन्होंने बीसीसीआई को भी इस संबंध में पत्र लिखा था. गोगोई ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच कराने का भाजपा सरकार का फैसला उसकी गलत प्राथमिकताओं को उजागर करता है.” उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले ही पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी और उनके परिवार आज भी उसकी पीड़ा झेल रहे हैं.

कांग्रेस सांसद ने कहा, ”फिर भी इस सरकार ने करुणा और संवेदनशीलता के बजाय मुनाफे और दिखावे को चुना है. क्रिकेट को हमारी धरती पर बहाए गए खून से अलग मानकर, उन्होंने दिखा दिया है कि पैसा हमारे लोगों की पीड़ा से अधिक मायने रखता है.” प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ”इस तरह की उदासीनता राष्ट्रीय भावना के साथ विश्वासघात और पीड़ितों की स्मृति का घोर अपमान है.” गोगोई ने पिछले महीने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था कि दोनों देशों के बीच मौजूदा द्विपक्षीय स्थिति के मद्देनजर भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैचों में हिस्सा न ले.

भारत-पाक मैच का विरोध, मेरठ में टीवी तोड़कर जताया गुस्सा

एशिया कप टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने रविवार को टेलीविजन तोड़कर विरोध किया. संगठन के अध्यक्ष सचिन सिरोही अपने घर से टीवी लेकर मेरठ कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचे और हाथौड़े से टीवी तोड़ते हुए भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार किया.

सिरोही ने इस दौरान कहा, ”पाकिस्तानी आतंकवादी हमारे लोगों को धर्म पूछकर मार रहे हैं और हम उनके खून पर क्रिकेट मैच खेल रहे हैं. यह देशभक्ति नहीं बल्कि शहीदों का अपमान है.” उन्होंने सभी हिन्दुओं से अपील की कि वे भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार करें और विरोध स्वरूप अपने घरों के टीवी और एलईडी टीवी सड़कों पर लाकर तोड़ें.

इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और केंद्र सरकार से मांग की कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाता तब तक उससे किसी भी तरह के संबंध खत्म कर दिए जाएं. अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन के इस प्रदर्शन के चलते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था संभालनी पड़ी.

भारत-पाक क्रिकेट मैच पर सपा सांसद ने उठाये सवाल, सरकार से पूछा: दोहरा मापदंड क्यों

संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले पर सवाल उठाते हुए रविवार को सरकार पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. बर्क ने नखासा क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होने के सवाल पर कहा कि एक तरफ सरकार पाकिस्तान से जंग की बात करती है और दूसरी तरफ भारत की टीम पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेल रही है.

उन्होंने कहा कि यह दोहरा मानदंड क्यों अपनाया जा रहा है, सरकार कोई स्पष्ट नीति बताये. उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा,”जब पाकिस्तान से नाराजगी है तो पूरी तरह से होनी चाहिए. आप क्यों क्रिकेट खेलकर अपने सम्बंध स्थापित करना चाह रहे हैं. आप क्यों इस तरह की दोहरी गतिविधि में शामिल हो रहे हैं.” बर्क ने कहा कि सरकार को लोगों की भावनाओं को समझना चाहिए और उसके अनुसार ही निर्णय लेना चाहिए.

पहलगाम हमले के बाद भारत का पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना दुर्भाग्यपूर्ण : सुप्रिया सुले

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने रविवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत का पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना दुर्भाग्यपूर्ण है. सुले ने कहा कि पहलगाम हमले के 26 पीड़ितों के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने भारतीय टीम को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने की अनुमति दे दी.

उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार ने कहा था कि पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं होगी. उसने कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. अगर कोई गलत करता है, तो हमें उसके खिलाफ सड़कों पर उतरना चाहिए.” बारामती से सांसद सुले ने कहा कि यह दुखद है कि पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं हो रही है, लेकिन क्रिकेट मैच खेले जा रहे हैं. उन्होंने कहा, “जिस तरह हमने ‘ऑपरेशन’ सिंदूर का पुरजोर समर्थन किया था, वैसे ही हमारा सिद्धांत है कि पहले देश, फिर राज्य, फिर पार्टी और अंत में परिवार. हमें आज खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का सामूहिक रूप से विरोध करना चाहिए.”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

महज शादी से इनकार, लंबे समय से शारीरिक संबंध को संज्ञेय अपराध नहीं बनाता

प्रयागराज. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक मामले में कहा है कि लंबे समय तक आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बनाए रखने के बाद शादी से इनकार से यह संबंध संज्ञेय अपराध नहीं बनता. एक पुनरीक्षण याचिका खारिज करते हुए न्यायमूर्ति अरुण कुमार सिंह देशवाल ने कहा, “हमारे विचार से, यदि […]

You May Like