नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में कुल 18 लाख रूपए के नौ इनामी नक्सलियों समेत समेत 12 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में दो एरिया कमेटी सदस्य सुदरेन नेताम उर्फ सुधाकर (41) और धोबा सलाम उर्फ महेश सलाम समेत 12 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. इनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि सुदरेन और धोबा के सिर पर पांच-पांच लाख रूपए का इनाम है. वहीं दो नक्सलियों के सिर पर दो-दो लाख रूपए, तीन नक्सलियों के सिर पर एक-एक लाख रूपए तथा दो नक्सलियों के सिर पर 50-50 हजार रूपए का इनाम है. अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने नक्सल उन्मुलन अभियान और अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार शिविर स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव के कारण तथा नक्सलियों की अमानवीय, आधारहीन विचारधारा और उनके शोषण से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है.
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया. उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी. अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2025 में जिले में कुल 177 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है.


