रायपुर हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन फिर से शुरू

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर हवाई अड्डे पर बुधवार शाम बिजली गिरने से विमान नेविगेशन सिस्टम के क्षतिग्रस्त होने की घटना के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को उड़ान संचालन फिर से शुरू कर दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर बुधवार शाम को डीवीओआर (डॉपलर वीएचएफ ओमनीडायरेक्शनल रेंज) सिस्टम के क्षतिग्रस्त होने के कारण इंडिगो की कम से कम पांच उड़ानों को पास के विभिन्न हवाई अड्डों पर डायवर्ट किया गया. उन्होंने बताया कि बुधवार शाम लगभग छह बजे रायपुर हवाई अड्डे पर बिजली गिरने के कारण नेविगेशनल सुविधा डीवीओआर अनुपयोगी हो गई, जिसके बाद कुछ उड़ानों का मार्ग परिर्वितत कर दिया गया.

अधिकारियों ने बताया कि सीएनएस (संचार नेविगेशन और निगरानी) के प्रशिक्षित दल और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, रायपुर के सभी अनुभागों के अथक प्रयासों के बाद, बृहस्पतिवार शाम 6.30 बजे डीवीओआर सुविधा बहाल कर दी गई. उन्होंने बताया कि सभी उड़ान संचालन आज दोपहर दो बजे से फिर से शुरू कर दिए गए. अधिकारियों ने बताया कि डीवीओआर एक जमीनी रेडियो नेविगेशन प्रणाली है जो विमानों को गंतव्य के सापेक्ष उनकी स्थिति और दिशा निर्धारित करने में मदद करती है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

फोर्ब्स की सबसे युवा अमेरिकी अरबपतियों की सूची में भारतीय मूल के बैजू भट्ट शामिल

ह्यूस्टन. कमीशन-मुक्त व्यापार मंच रॉबिनहुड के सह-संस्थापक और भारतीय-अमेरिकी उद्यमी बैजू भट्ट को साल 2025 की फोर्ब्स 400 सूची में अमेरिका के 10 सबसे युवा अरबपतियों में शामिल किया गया है. भट्ट (40) इस प्रतिष्ठित सूची में जगह बनाने वाले भारतीय मूल के एकमात्र व्यक्ति हैं. उन्हें सोशल मीडिया कंपनी […]

You May Like