मां के अपमान पर राजद-कांग्रेस को मैं भले ही माफ कर दूं लेकिन बिहार की जनता माफ नहीं करेगी: मोदी

vikasparakh
0 0
Read Time:9 Minute, 5 Second

पटना/नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि बिहार में कांग्रेस की हाल में संपन्न हुई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान उनकी मां को अपशब्द कहे जाने से उन्हें गहरा दुख हुआ है और इस घटना के लिए वह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एवं कांग्रेस को भले ही माफ कर दें लेकिन बिहार की जनता इन दलों को कभी माफ नहीं करेगी.

मोदी ने दरभंगा में हाल में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से उनकी दिवंगत मां को अपशब्द कहे जाने से पैदा हुए विवाद पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि उनकी मां को अपशब्द कहना उन लोगों के लिए बड़ी बात नहीं है जो ‘भारत माता’ का अपमान करते हैं और ऐसे लोगों को दंडित किया जाना चाहिए.

उन्होंने सवाल किया, ”मेरी दिवंगत मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, उनका दोष क्या है. उनके लिए अपशब्द क्यों कहे गए?” प्रधानमंत्री ने कहा, ” मैं उन्हें माफ. कर भी दूं लेकिन बिहार की जनता मेरी मां का अपमान करने के लिए उन्हें कभी माफ. नहीं करेगी. राज्य की जनता को कहना होगा कि आने वाले दिनों में वे इन पार्टियों के नेताओं को सज़ा देंगे.” उन्होंने कहा, ” बिहार की जनता को राजद और कांग्रेस के नेताओं से जवाब मांगना चाहिए… हर गली-मोहल्ले में एक ही आवाज़ सुनाई देनी चाहिए – ‘हम एक मां का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम राजद का अत्याचार और कांग्रेस के हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे’.” प्रधानमंत्री ने बिहार में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए एक नयी सहकारी पहल के डिजिटल तरीके से उद्घाटन के मौके पर दिल्ली में एक सभा को संबोधित करते हुए ये टिप्पणियां कीं.

मोदी ने कहा, ”बिहार मां जानकी की धरती है… यहां महिलाओं को हमेशा से सम्मान दिया गया है. यहीं छठ पूजा मनाई जाती है. राजद और कांग्रेस के मंच से मेरी मां को अपशब्द कहे गए… मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा होगा… यह बिहार की मां-बेटियों का अपमान है… राज्य की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.” उन्होंने कहा, ”मैं अपनी मां का बेटा हूं… मैं अपना दर्द आपके साथ साझा कर रहा हूं.” प्रधानमंत्री ने कहा, ”मैं देश की महिलाओं के कल्याण के लिए अथक प्रयास कर रहा हूं… जिस मां ने मुझे जन्म दिया, उसने मुझे मातृभूमि की सेवा करने के लिए कहा जो मैं कर रहा हूं. उन्होंने कभी अपने लिए साड़ी नहीं खरीदी और हमारे लिए पैसे बचाकर रखे. मुझे कहना होगा कि मां का स्थान भगवान से भी बढ़कर है.” उन्होंने कहा कि जो लोग माताओं एवं बहनों को अपशब्द कहते हैं वे महिलाओं को कमजोर समझते हैं.

मोदी ने कहा, ”उनकी इसी मानसिकता के कारण वे महिलाओं को शोषण एवं उत्पीड़न की वस्तु समझते हैं. जब भी महिला विरोधी मानसिकता वाले लोग सत्ता में आए, माताओं, बेटियों एवं बहनों को सबसे अधिक कष्ट सहना पड़ा… यह राजद के ‘माफिया राज’ के दौरान हुआ था.” प्रधानमंत्री ने कहा, ”राजद के शासकाल में बिहार में अपराध चरम पर थे और राज्य में हर दिन हत्या, रंगदारी और बलात्कार की घटनाएं होती थीं. राजद सरकार हत्यारों और बलात्कारियों को संरक्षण देती थी. महिलाओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा… इसलिए उन्होंने ही राजद को सत्ता से बेदखल किया और अब यह क्षेत्रीय पार्टी महिलाओं से इसका बदला लेना चाहती है.” मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पिछड़े समुदाय के किसी व्यक्ति को सत्ता में आते देखने की बात कभी बर्दाश्त नहीं कर पाती और इसीलिए वे अपशब्द कह रहे हैं. बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

भाजपा की महिला नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने को लेकर विपक्ष पर हमला बोला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कई महिला नेताओं ने बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां के लिए अपशब्द कहे जाने को लेकर मंगलवार को विपक्ष पर हमला बोला तथा दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आरोप लगाया कि दो ”राजकुमारों” राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने राजनीति को शर्मसार किया है. बिहार में एक कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पहली बार इस मुद्दे पर बोलने के बाद, भाजपा की महिला नेताओं ने विपक्षी दलों के नेताओं की आलोचना की.

मोदी ने सवाल किया, ”मेरी दिवंगत मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, उनका दोष क्या है? उनके लिए अपशब्द क्यों कहे गए?” प्रधानमंत्री ने कहा, ”मैं उन्हें माफ कर भी दूं लेकिन बिहार की जनता मेरी मां का अपमान करने के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. राज्य की जनता को कहना होगा कि आने वाले दिनों में वे इन पार्टियों के नेताओं को सजा देंगे.” भाजपा की राधिका खेड़ा ने दावा किया कि कांग्रेस ने ये दिखा दिया है कि उसमें भारतीय मूल्यों का अभाव है और आरोप लगाया कि पार्टी को विदेशी लोग चला रहे हैं.
उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के तीनों सदस्य — सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा — इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.

उन्होंने कहा, ”इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता. मोदी के प्रति उनकी नफरत इतनी बढ़ गई है कि वे उनकी दिवंगत मां को भी अपनी गंदी राजनीति में घसीट रहे हैं.” गुप्ता ने कहा कि मोदी ने देश के हर हिस्से की सेवा के लिए खुद को सर्मिपत कर दिया है, लेकिन दोनों ”राजकुमारों” (राहुल गांधी और तेजस्वी यादव) ने राजनीतिक विमर्श को शर्मसार कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह दुर्व्यवहार उनकी राजनीति के निम्न स्तर को दर्शाता है. ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा में, मंच से एक व्यक्ति ने मोदी की मां के लिए अपशब्द कहे थे, जिससे राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया. बाद में उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया था.

भुवनेश्वर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि बिहार के मतदाता विपक्षी गठबंधन को करारा जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस ही इतनी निम्न स्तर की राजनीति कर सकती है. पश्चिम बंगाल की भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि विपक्षी नेता मोदी को बार-बार ”अपशब्द” कहने के बाद अब उनकी मां पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह बेहद चौंकाने वाला है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत किसी भी विपक्षी नेता ने इस अपमानजनक टिप्पणी की आलोचना नहीं की.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार अर्थव्यवस्था को खुला एवं पारदर्शी बनाएंगे: सीतारमण

चेन्नई. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से खुला एवं पारदर्शी बनाएंगे. इससे अनुपालन बोझ में और कमी आएगी एवं छोटे व्यवसायों को लाभ होगा. तमिलनाडु स्थित सिटी यूनियन बैंक के 120वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित […]

You May Like