बुरहानपुर. मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में रविवार रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद के बाद पथराव हो गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार रात को बुरहानपुर के लालबाग थानाक्षेत्र के बिरोदा गांव में हुई, जिसके बाद वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. अधिकारी ने बताया कि स्थिति अब सामान्य है.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक बागरी ने बताया,” स्थिति नियंत्रण में है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया है.” उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है और हालात पर नजर बनाए हुए है. पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि गणेश विसर्जन के दौरान हनुमान चालीसा पाठ करते समय विवाद हो गया और फिर पथराव से माहौल तनावपूर्ण हो गया.
उन्होंने कहा कि पथराव के चलते एक पक्ष के तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकारी ने बताया कि सांप्रदायिक तनाव की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक बागरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया गया. बुरहानपुर की विधायक अर्चना चिटनिस ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए जाने चाहिए और इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने कहा, ”हमने प्रशासन से बात कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है.” दक्षिण-पश्चिमी मध्यप्रदेश का बुरहानपुर सांप्रदायिक रूप से बेहद संवेदनशील है. पिछले साल नवंबर में बिरोदा गांव में ही एक चबूतरे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था तथा पूजा एवं इबादत के हक को लेकर तनाव बढ़ने से दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ था. इससे पहले, साल 2008 में यहां सांप्रदायिक हिंसा हुई थी जिसमें करीब आठ लोगों की मौत हो गई थी.


